14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा

बिहारशरीफ : बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत शहर के सोहडीह मोहल्ले से एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह ने बैलून उड़ा कर किया. यह अभियान एक सप्ताह तक सघन रूप से जिले में चलेगा. अभियान की शुरुआत करते हुए एडीएम श्री सिंह […]

बिहारशरीफ : बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत शहर के सोहडीह मोहल्ले से एडीएम जगदीश प्रसाद सिंह ने बैलून उड़ा कर किया. यह अभियान एक सप्ताह तक सघन रूप से जिले में चलेगा.
अभियान की शुरुआत करते हुए एडीएम श्री सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने दो साल तक के बच्चों को इसके टीके जरूर लगवायें. यह टीका बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है.
अभियान के दौरान टीके लगाने में लगे कर्मियों को सहयोग करें और बच्चों को टीके लगाने के लिए अन्य अभिभावकों को भी प्रेरित करें ताकि यह कार्यक्रम जिले में शत-प्रतिशत सफल हो सके.
सिविल सजर्न डॉ. शैलेंद्र नारायण ने कहा कि इस टीके से बच्चों को नौ जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा होगी. जिले के 19 प्रखंडों में टीके लगाने का काम शुरू किया गया है.
एएनएम बच्चों को टीके लगाने में जुटी है. आशा टीका लगाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करने में लगी है.
उन्होंने जिले वासियों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की.
अंतिम चरण सात सितंबर से : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण का चतुर्थ व अंतिम चरण सात सितंबर से शुरू होगा. तृतीय चरण के तहत जिले के 4020 बच्चों को टीके लगाये जायेंगे. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को टेटनस के भी टीके लगाये जायेंगे.
इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. निहार रंजन राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी, गायत्री कुमारी, डीएसओ डॉ. राकेश कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें