17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट कार्ड से होगा इलाज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जिले के 38 नर्सिग होम सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारकों को जिला या राज्य के सूचीबद्ध अस्पताल अथवा नर्सिग होम में 30 हजार रुपये तक नि:शुल्क इलाज होगा. डॉक्टर की फीस, दवा, इलाज व जांच के लिए रोगी को अस्पताल, डॉक्टर या स्टाफ को कोई […]

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जिले के 38 नर्सिग होम सूचीबद्ध
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड धारकों को जिला या राज्य के सूचीबद्ध अस्पताल अथवा नर्सिग होम में 30 हजार रुपये तक नि:शुल्क इलाज होगा.
डॉक्टर की फीस, दवा, इलाज व जांच के लिए रोगी को अस्पताल, डॉक्टर या स्टाफ को कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी. इसके लिए जिले के 38 निजी अस्पतालों व नर्सिग होम को सूचीबद्ध किया गया है.
बिहारशरीफ : वैसे बीपीएल परिवारों का जिनका राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2015 में स्मार्ट कार्ड बन गया है. उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में 30 हजार तक मुफ्त इलाज होगा. इसके लिए जिले के 38 निजी अस्पतालों एवं नर्सिग होम का सूची बद्ध किया गया है.
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से टाइअप हुआ है. स्मार्ट कार्डधारी बीपीएल परिवार के सदस्य की बीमारी एवं भरती होने की दशा में नियत राशि तक नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं.
रोगी के अस्पताल में भरती होने की स्थिति में भोजन मुफ्त में उपलब्ध होगा तथा घर से अस्पताल आने-जाने तक 100 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये यात्र व्यय के रूप में संबंधित अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. अस्पताल छोड़ते समय रोगी को पांच दिनों की दवा नि:शुल्क दी जायेगी.
जिला और जिले के बाहर भी होगा इलाज:स्मार्ट कार्ड धारक जिला अथवा राज्य के किसी भी सूची बद्ध अस्पताल में चिकित्सा कराने की सुविधा होगी. डॉक्टर की फीस, दवा, इलाज व जांच के लिए रोगी को अस्पताल, डॉक्टर या स्टाफ को कोई राशि नहीं देनी पड़ेगी.
लाभुक के पास ही रहेगा स्मार्ट कार्ड:लाभुकों का स्मार्ट कार्ड को कोई अस्पताल अपने पास नहीं रख सकता है. कार्ड का उपयोग करने के बाद अस्पताल प्रबंधन स्मार्ट कार्ड लाभुक को दे देगा. लाभुक को भी चाहिए कि स्मार्ट कार्ड अपने पास रख लें.
साधारण बीमारी में भी होगा इलाज:ऐसे मामलों में जहां ऑपरेशन की जरूरत नहीं हैं, उनमें प्रतिदिन 500 रुपये की घर से रोगी भरती किये जा सकते हैं. ऐसे रोगियों की चिकित्सा की जा सकती है. ऐसे बीमारियों मेनिनजाइटिस,कफ-खांसी , बैक्टेरियल,वायरल,चिकन पॉक्स, डेंगू बुखार,डिपथेरिया ,गलाघोंटू ,डिसेंट्री,इथिलेपरसी,फूड पॉयजनिंग ,हेपेटाइटिस, मलेरिया ,मिजिल्स ,प्लेग,निमोनिया,सेफ्टीसीमिया, टीबी, टिटनस, टाइफाइड ,संक्रमण की अन्य बीमारियां शामिल हैं.
कठिनाई होने पर क्योस्क में करें शिकायत:अगर मरीज का भरती होना आवश्यक नहीं है तो वैसी हालत में अस्पताल द्वारा मुफ्त परामर्श की सुविधा देगा. आवश्यकतानुसार रियायती दर पर जांच व इलाज की सुविधा भी देगा.
इस योजना के तहत किसी प्रकार की कठिनाई अथवा शिकायत निवारण के लिए प्रत्येक जिले में जिला क्योस्क अथवा श्रम अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है.
‘‘ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के 38 अस्पतालों एवं नर्सिग होम को सूची बद्ध किया गया है. इन सूची बद्ध अस्पतालों में स्मार्ट कार्ड धारियों का 30 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त में होगा.
भरती मरीज को खाना, जांच व दवाएं मुफ्त मिलेगी. रोगी के अस्पताल आने-जाने तक का यात्र व्यय भी अस्पताल द्वारा दिया जायेगा’’
मो. कासिम, डायरेक्टर डीआरडीए नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें