17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम व जलवायु पर लगायी गयीं 97 प्रोजेक्ट

नालंदा के विद्यार्थी अपनी मेधा से कर रहे दुनियां में राज्य का नाम रोशन: मंत्री बिहारशरीफ : 23 वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान अधिवेशन सह प्रदर्शनी 2015 को लेकर स्थानीय नालंदा विद्या मंदिर के प्रांगन में शनिवार को बाल वैज्ञानिकों का जम घट लगा रहा. जिले के लगभग 37 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के […]

नालंदा के विद्यार्थी अपनी मेधा से कर रहे दुनियां में राज्य का नाम रोशन: मंत्री

बिहारशरीफ : 23 वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान अधिवेशन सह प्रदर्शनी 2015 को लेकर स्थानीय नालंदा विद्या मंदिर के प्रांगन में शनिवार को बाल वैज्ञानिकों का जम घट लगा रहा. जिले के लगभग 37 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के सैकड़ों बाल वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

विद्यालय का पूरा कैंपस नन्हें बाल वैज्ञानिकों से गुलजार रहा. जिले के बच्चों द्वारा ‘‘ मौसम एवं जलवायु को समङो’’ विषय पर एक से बढ़ एक 97 प्रोजेक्ट लगाये गये थे.

सभी प्रोजेक्ट एक से बढ़ कर एक दिखे कि जजों के लिए भी इनमें सर्वश्रेष्ठ का चयन करने में मुश्किल हुई. कहीं बाल वैज्ञानिकों ने प्रदूषण को दूर करने के उपाय सुझाये तो कहीं वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोत को अपनाने पर जोर दिया गया. नालंदा विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिकों अतिमेश्वर, करण सुधांधु, अदिति, सूर्यमणि, गौरव, विवेकानंद आदि ने श्री विधि तथा जैविक खाद के लाभ से लोगों को परिचय कराया तो सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर के बाल वैज्ञानिक राखी, सूरज, रंजन, रौशव, अंकित आदि ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से वायु मंडल में बढ़ते जा रही कार्बन डाई ऑक्साईड की मात्र पर चिंता जाहिर की.

इसी प्रकार अन्य बाल वैज्ञानिकों की टोमों ने कहीं न्यूक्लियर पावर तो कहीं सोलर और विंड पावर के उपयोग पर ध्यान खींचा तो कहीं घटते वनों पर चिंता जतायी.

चयनित टीमों को राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में मिलेगा मौका

बाल विज्ञान कांग्रेस के इन 85 प्रोजेक्ट्स में से नौ सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स का चयन राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए जजों द्वारा किया गया. विज्ञान कांग्रेस के कॉ-ऑडिनेटर शैलेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 19 से 21 अगस्त तक राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा का आयोजन स्थानीय आरपीएस स्कूल मकनपुर, बिहारशरीफ में किया जायेगा.

राज्य भर के जिला स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट्स को इसमें सम्मिलित होने का मौका दिया जायेगा.जिला स्तरीय 23 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन स्थानीय नालंदा विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को सूबे के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, व्यवसायिक शिक्षा शिक्षक संघ के महासचिव वरुण कुमार सिंह, आरपीएस स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक कुमार किशोर नंदा आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने उद्बोधन में मंत्री श्री कुमार ने इस मौके पर कहा कि जिले के बच्चे काफी लगनशील और होनहार हैं. इनकी प्रतिभा इनके आकर्षक प्रोजेक्ट में साफ परीलक्षित होते हैं.

उन्होंने कहा कि नालंदा की उर्वरा भूमि ज्ञान, विज्ञान से ही सुशोभित होते रहा है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय कभी पूरा दुनियां को ज्ञान बांटता था. आज फिर इसे पुनजीर्वित किया गया है. इसका लाभ जिले के विद्यार्थियों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के प्रयास अब सूबे के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं रही.

सूबे में शिक्षा का माहौल कायम हुआ है. परिस्थितियां विद्यार्थियों के अनुकूल है. जिले के होनहार विद्यार्थी अपने परिश्रम से देश का नाम दुनियां में रौशन करें. डीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बच्चों की प्रतिभा का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया. आरपीएस स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि इन्हीं बच्चों में डा. कलाम, कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, मैडम क्यूरी छिपे हैं. कैरियर पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि नालंदा शुरू से ही ज्ञान-विज्ञान का केंद्र रहा है.

हमारे नौनिहाल इस परंपरा को आगे भी कायम रखेंगे. कार्यक्रम में नालंदा विद्या मंदिर के प्राचार्य आशीष रंजन ने कहा कि नालंदा एक बार फिर विश्व गुरू बन कर दुनियां को ज्ञान का प्रकाश देगा. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक के साथ-साथ दर्जनों शिक्षक व समाजसेवी मौजूद थे.

इसके पूर्व अतिथियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. विद्यालय के प्राचार्य आशीष रंजन ने मंत्री श्रवण कुमार सहित अन्य अतिथियों को शॉल व बुद्ध का प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें