शराब के 25 बड़े चूल्हे ध्वस्त,उपकरण बरामद

बिहारशरीफ : जिले में अवैध शराब के भंडाफोड़ को लेकर नालंदा पुलिस व उत्पाद विभाग ने हाथ मिलाया है.अपने पहले संयुक्त अभियान के तहत नालंदा पुलिस व उत्पाद विभाग ने जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के फजीलापुर एवं कैलाशपुरी गांव में भीषण छापेमारी कर एक बड़े अवैध शराब के प्लांट का भंडाफोड़ किया है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 12:50 AM
बिहारशरीफ : जिले में अवैध शराब के भंडाफोड़ को लेकर नालंदा पुलिस व उत्पाद विभाग ने हाथ मिलाया है.अपने पहले संयुक्त अभियान के तहत नालंदा पुलिस व उत्पाद विभाग ने जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के फजीलापुर एवं कैलाशपुरी गांव में भीषण छापेमारी कर एक बड़े अवैध शराब के प्लांट का भंडाफोड़ किया है.
यह छापेमारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद व उत्पाद अधीक्षक राम बाबू के निर्देश पर किया गया.छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक कुमार कर रहे थे.
छापेमारी के दौरान उक्त दोनों स्थानों से 8 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब के साथ 100 लीटर तैयार शराब की बरामद की गयी. मौके से करीब 25 शराब के बड़े चूल्हे भी ध्वस्त किये गये. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे अवर उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि यह अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था.
सूचना के बाद उक्त स्थान पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब बनाने से संबंधित कई रासायनिक पदार्थ के अलावे भारी मात्र में इससे जुड़े उपकरण की बरामदगी की गयी है.उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही इससे जुड़े कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे.बताया जाता है कि यह अवैध कारोबार एक बड़े भू-भाग में संचालित हो रहा था.
उत्पाद विभाग व नालंदा पुलिस इस बात को लेकर तफ्तीश में जुटी है कि इसका मुख्य संचालक कौन है.उत्पाद विभाग के पास कई लोगों के नाम आये हैं.नामों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version