Loading election data...

सब्सिडी की राशि किया ट्रांसफर

कारगुजारी : हैकर ने पीपी इंडेन सर्विस के साइट को किया हैक बिहारशरीफ : कंप्यूटर फ्रेंडली व साइबर एक्सपर्ट ने अपनी जानकारी का गलत प्रयोग करते हुए पीपी इंडेन सर्विस का वेबसाइट ही हैक कर डाला. इतना ही शातिर साइबर क्रिमिनल ने पीपी इंडेन सर्विस के वेबसाइट को चेंज कर इससे जुड़े ग्राहकों को दिग्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 12:50 AM
कारगुजारी : हैकर ने पीपी इंडेन सर्विस के साइट को किया हैक
बिहारशरीफ : कंप्यूटर फ्रेंडली व साइबर एक्सपर्ट ने अपनी जानकारी का गलत प्रयोग करते हुए पीपी इंडेन सर्विस का वेबसाइट ही हैक कर डाला. इतना ही शातिर साइबर क्रिमिनल ने पीपी इंडेन सर्विस के वेबसाइट को चेंज कर इससे जुड़े ग्राहकों को दिग्ध भ्रमित करने का भी काम किया.
अपनी इस करतूत के दम पर साइबर एक्सपर्ट द्वारा पीपी इंडेन सर्विस से जुड़े ग्राहकों के सब्सिडी के कुल 22 हजार 8 सौ 71 रुपये अपने व अपने दादा के खाते पर ट्रांसफर करने में भी कामयाब रहा.इस बाबत पीपी इंडेन सर्विस ने अपने लेटर पैड पर सुनील कुमार के दस्तखत से कांड दर्ज कराया गया है. लहेरी थाना पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 81/15,आइपीसी की धारा 420 व आइटी एक्ट की धारा 66 ए का प्रयोग करते हुए कांड दर्ज किया है.
दर्ज प्राथमिकी में पीपी इंडेन सर्विस के सुनील कुमार ने बताया कि किसी के द्वारा हमारा इ-मेल एकाउंट पीपी इंडेनजीमेल.कॉम को हैक कर हमारे कंज्यूमर के सेंडींग वेबसाइट को बदल कर उक्त वारदात को अंजाम दिया है.हैकर द्वारा कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ की गयी है.
आवेदन में बताया गया है कि हैकर द्वारा कंपनी से जुड़े कंज्यूमर के बैंक एकाउंट के साथ भी घपलेबाजी की गयी है.घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो इस बात का खुलासा हुआ कि हैकर द्वारा पीपी इंडेन गैस एजेंसी सब्सिडी एकाउंट में रखे 22 हजार 8 सौ 71 रुपये को अपने व अपने दादा के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर कराया है.
पुलिस के प्रयास के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने दोनों खाते को तत्काल सीज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस से सहयोग मांगा है. लहेरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस आइटी एक्ट के तहत कांड दर्ज सभी तरह के आरोपों की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version