छात्रों ने कार्यपालक अभियंता को घेरा
बेगूसराय (नगर) :. जिले में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर एआइएसएफ के छात्रों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व बड़ी संख्या में छात्रों का जुलूस एसबीएसएस कॉलेज से झंडा व बैनर के साथ निकल कर शहर में प्रदर्शन करते हुए बिजली कार्यालय पर पहुंचा. उपस्थित सैकड़ों की […]
बेगूसराय (नगर) :. जिले में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर एआइएसएफ के छात्रों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर जम कर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व बड़ी संख्या में छात्रों का जुलूस एसबीएसएस कॉलेज से झंडा व बैनर के साथ निकल कर शहर में प्रदर्शन करते हुए बिजली कार्यालय पर पहुंचा.
उपस्थित सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जिले में बंद नलकूपों का चालू करने, 24 घंटे बिजली मुहैया कराने, वोल्टेज की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों के इस आंदोलन को देखते हुए बिजली कार्यालय पर पूर्व से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. छात्रों के जुलूस के पहुंचने के साथ ही आंदोलनकारी छात्रों व पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई. बाद में बेगूसराय के अंचलाधिकारी निरंजन कुमार के प्रयास से आंदोलनकारी छात्र शांत हुए. इस दौरान छात्रों ने बिजली कार्यालय के कुछ पदाधिकारियों का घेराव भी किया. संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि बिजली विभाग लगातार निजी कारणों से साजिश के तहत बिजली में घोर कटौती कर जनता को परेशान करने का काम कर रही है.
बिजली संकट के कारण पढ़नेवाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे संगठन किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगा. मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष रू पक कुमार ने कहा कि बिजली विभाग जेनेरेटर चालकों एवं कुछ व्यवसायी उपभोक्ताओं से गंठजोड़ कर आम-अवाम को परेशान करने का काम करता है. इसके विरोध में हमारा आंदोलन जारी रहेगा. बाद में बिजली विभाग के एसडीओ धनंजय कुमार के बुलावे पर पांच सदस्यीय छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मांगों का स्मारपत्र सौंपा.
इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने मांगों की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर छात्र नेता अमरेश, अमरेंद्र, मुन्ना, शाहरू ख, अकील, राहुल, तरुण, ललित, दीनबंधु, अनुराग, सतीश समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.