Loading election data...

मां के आकर्षक रूप ने मोहा मन

बिहारशरीफ (नालंदा) . दुर्गापूजा के अवसर पर शनिवार अष्टमी को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों एवं आकर्षक पूजा पंडालों के दर्शन के लिए मां के भक्तों का तांता लगा रहा. पूजा पंडालों में रंग-बिरंगे बल्बों से जग-मग करती रोशनी लोगों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूरा शहर रोशनी से जगमग कर रहा है. रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:03 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) . दुर्गापूजा के अवसर पर शनिवार अष्टमी को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों एवं आकर्षक पूजा पंडालों के दर्शन के लिए मां के भक्तों का तांता लगा रहा. पूजा पंडालों में रंग-बिरंगे बल्बों से जग-मग करती रोशनी लोगों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पूरा शहर रोशनी से जगमग कर रहा है. रात भर श्रद्धालु एक पंडाल से दूसरे पंडाल का चक्कर लगाते रहे तथा मां के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस करते रहे. विभिन्न पूजा पंडालों में मां के साथ फोटो खिंचवाने की व्यवस्था का लाभ श्रद्धालुओं ने खूब उठाया. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न रूटों में वाहनों के प्रवेश पर रोक की व्यवस्था की गयी थी. कई रूटों को वन वे घोषित कर दिया गया था. श्रद्धालु सपरिवार पैदल मां के दर्शन का लुत्फ उठाते रहे हैं. मां के दर्शन के लिए शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे. रामचंद्रपुर स्थित देवी स्थान के पास पूजा समिति द्वारा मां के जागरण का आयोजन किया गया. इस माता के जागरण का लुत्फ भी श्रद्धालुओं ने जम कर उठाया. रामचंद्रपुर के अलावा, भरावपर, लहेरी मोहल्ला, पुल पर, रांची रोड, बड़ी पहाड़ी, भैंसासुर, खंदकपर, नई सराय, मोहिउद्दीन नगर, सिंगारहाट, कागजी मोहल्ला, सोहसराय, किसान कॉलेज, आशा नगर, सहोखर, चौक बाजार आदि जगहों पर मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आकर्षक प्रतिमा बनायी गयी है. इसके लिए एक से बढ़ कर एक आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. शहर में आकर्षक पंडाल बनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. आकर्षक पंडाल देख मां के भक्त गदगद हैं. भक्तों में मां के दर्शन करने की लालसा देखते हीं बनती है. महिला श्रद्धालुओं द्वारा इस अवसर पर मां की खोर्इंचा भराई का रस्म भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version