10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार कर रही सौतला व्यवहार:मंत्री

नूरसराय : नूरसराय प्रखंड के चार जगहों पर बनने वाली सड़क का शिलान्यास ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. यह सड़क लगभग दो करोड़ की लागत से बनेगी. इस मौके पर मंत्री री कुमार ने विकास रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र […]

नूरसराय : नूरसराय प्रखंड के चार जगहों पर बनने वाली सड़क का शिलान्यास ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया. यह सड़क लगभग दो करोड़ की लागत से बनेगी.

इस मौके पर मंत्री री कुमार ने विकास रथ को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आकर्षक घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनका घोषणा सिर्फ दिखावा और डपोरशंखी है.क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने छलावा करते हुए बड़ी-बड़ी घोषणा की और अमल एक भी नहीं हो पाया. यहां तक कि लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये देने की बात कह कर सभी को खाता खुलवा दिये,लेकिन अभी तक किसी के खाते पर राशि नहीं आयी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार आरा में चुनावी स्टंट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें