पावर सब स्टेशन का ब्रेकर चार माह से खराब

महाराजगंज. पावर सब स्टेशन महाराजगंज का ब्रेकर कई महीनों से खराब पड़ा है. ‘प्रभात खबर’ ने ब्रेकर खराब होने की खराब प्रमुखता से छापता रहा है. सीवान के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार द्वारा पावर सब स्टेशन में अविलंब ब्रेकर लगाने की बात कही गयी थी. बावजूद इसके आज तक महाराजगंज पावर सब स्टेशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 1:11 AM

महाराजगंज. पावर सब स्टेशन महाराजगंज का ब्रेकर कई महीनों से खराब पड़ा है. ‘प्रभात खबर’ ने ब्रेकर खराब होने की खराब प्रमुखता से छापता रहा है.

सीवान के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार द्वारा पावर सब स्टेशन में अविलंब ब्रेकर लगाने की बात कही गयी थी. बावजूद इसके आज तक महाराजगंज पावर सब स्टेशन में ब्रेकर नहीं लगाया गया.

पहली घटना : 26 जून, 2015 को धनौता निवासी मोहित पंडित बिजली मिस्त्री को 11 केवीए का करेंट गांव में लग गया था, जिससे मिस्त्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
इसको को लेकर उग्र लोगों ने पावर सब स्टेशन में तोड़-फोड़ व नारेबाजी की थी. मृतक को विभाग द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए थे.
दूसरी घटना : 17 अगस्त को विभाग का बिजली मिस्त्री इसलाम हुसैन दोपहर में सट डाउन लेकर पोखरा गांव में 11 केवीए का फ्यूज बांधने बिजली के पोल पर चढ़ा था
.
मगर पावर सब स्टेशन से बिजली की सप्लाइ चालू कर दी गयी, जिसके कारण बिजली के झटके से मिस्त्री जमीन पर गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया.
इलाज के लिए महाराजगंज पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते सीवान रेफर कर दिया. मिस्त्री के साथ हुई घटना के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था.इस संबंध में सीवान के कार्यपालक अभियंता दीपक के मोबाइल नंबर 7763815316 पर बात करनी चाही, मगर अधिकारी द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
महाराजगंज के सहायक विद्युत अभियंता का कहना है कि बिजली मिस्त्री फ्यूज बांधने पोल चढ़ा था. पैर स्लिप कर जाने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पाकर स्वयं विभाग के जेइ नीरज कुमार और मैंने जख्मी को हड्डी रोग विशेषज्ञ एमके आलम के अस्पताल में दाखिल कराया है. स्थिति में काफी सुधार है. वहीं ब्रेकर के बारे में एसडीओ ने कहा कि उच्चधिकारियों को ब्रेकर खराब होने की सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी है. सामान उपलब्ध होने पर ब्रेकर को ठीक करा लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version