ट्रेड व्यवसायियों को लेना होगा निबंधन
बिहारशरीफ : राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दिया है.शहर में ट्रेड व्यवसाय करने वालों को नगर निगम से निबंधन लेना होगा.नये आदेश से व्यवसाय करने वाले वालों को नगर निगम को टैक्स देना होगा. टैक्स नहीं देने वाले व्यवसायियों पर जुर्माना की जायेगी. नये नगर आयुक्त कौशल कुमार ने सभी […]
बिहारशरीफ : राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दिया है.शहर में ट्रेड व्यवसाय करने वालों को नगर निगम से निबंधन लेना होगा.नये आदेश से व्यवसाय करने वाले वालों को नगर निगम को टैक्स देना होगा. टैक्स नहीं देने वाले व्यवसायियों पर जुर्माना की जायेगी.
नये नगर आयुक्त कौशल कुमार ने सभी टैक्स कलेक्टरों को आदेश दिया है कि अभियान चलाकर लोगों को जानकारी दें. अभियान चलाये जाने के बाद व्यवसायियों को निबंधन करने के लिए जगह-जगह कैंप भी लगाये जाएंगे कैंप में व्यवसायियों का निबंधन किया जायेगा.निबंधन कार्य के लिए नगर निगम द्वारा टैक्स कलेक्टरों की टीम बनायी जायेगी. कैंप लगाये जाने के बाद भी अगर निबंधन नहीं कराया गया तो वैसे व्यवसायियों को चिह्न्ति की जायेगी. चिह्न्ति लोगों पर जुर्माना नगर द्वारा की जायेगी.
हर साल दो से तीन करोड़ की होगी आय: ट्रेड व्यवसायियों का निबंधन होने से नगर निगम को हर साल दो से तीन करोड़ की आय होगी. व्यवसायियों की कैटेगरी के अनुसार टैक्स का निर्धारण की जायेगी. एक व्यवसायी पर पांच सौ से लेकर साढ़े तीन हजार रुपये टैक्स देने होंगे.
बकायेदार मोबाइल टावर संचालकों को नोटिस: वैसे मोबाइल टावर संचालक जिसने अभी तक नगर निगम में टैक्स जमा नहीं की है उसे नोटिस भेजने का आदेश नगर आयुक्त कौशल कुमार ने दिया है. नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वाले पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. बिहारशरीफ शहर में 85 मोबाइल टावर है. निबंधन के रुप में पचास हजार व हर साल 15 हजार रुपये टैक्स दिये जाने का प्रावधान है. पचास से अधिक टावर संचालकों ने इस साल का टैक्स नहीं जमा की हैं.
तीन करोड़ से रामचंद्रपुर बस पड़ाव होगा चकाचक : शहर के रामचंद्रपुर बस पड़ाव को तीन करोड़ रुपये से चकाचक किये जाएंगे. योजना की डीपीआर व टेंडर तक हो चुका है. कार्य को धरातल पर उतारने के लिए नगर आयुक्त द्वारा बुडकों से पत्रचार किया गया है.
गुणवत्तापूर्ण व समय पर कार्य करने का आदेश: नगर आयुक्त कौशल कुमार ने नगर निगम के कार्य एजेंसी व अभियंता को समय पर कार्य को पूरा करने का आदेश दिया हैं. साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का भी आदेश दिया हैं.