सड़क मरम्मत को ले जाम किया एनएच

कतरीसराय : गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पटोरिया के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत करने के मांग को लेकर गिरियक-शाहपुर स्टेट हाइवे को घंटों जाम किया. ग्रामीणों का कहना था कि 14 अगस्त 2014 में सकरी नदी में बाढ़ आयी थी. इससे हाइवे से गांव जाने वाली मुख्य सड़क दो जगहों से टूट गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 1:33 AM

कतरीसराय : गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित पटोरिया के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत करने के मांग को लेकर गिरियक-शाहपुर स्टेट हाइवे को घंटों जाम किया. ग्रामीणों का कहना था कि 14 अगस्त 2014 में सकरी नदी में बाढ़ आयी थी.

इससे हाइवे से गांव जाने वाली मुख्य सड़क दो जगहों से टूट गयी थी. यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन है. इस संबंध में संबंधित अधिकारी और सड़क निर्माण एजेंसी से कई बार आग्रह किया गया है.

बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया. जिसके कारण बरसात के दिनों में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. खास कर महिलाओं और स्कूली बच्चों को बारिश होने पर काफी दिक्कत होती है. इसी से नाराज हो कर ग्रामीणों ने गिरियक -शाहपुर स्टेट हाइवे को जमा कर दिया.

पंचायत के मुखिया नलेंदु झा के पहल पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों से बात हुआ. अधिकारियों और सड़क निर्माण के ठेकेदार ने जल्द सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. इस पर ग्रामीणों को श्री झा ने विश्वास दिलाया तब जा कर जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version