साइबर अपराधियों ने उड़ाये 58 हजार रुपये
बिहारशरीफ : गुरुवार को साइबर अपराधियों ने एक महिला टीचर के खाते से 58 हजार रुपये की निकासी कर ली.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है.वाकये की जानकारी देते हुए शहर की कागजी मुहल्ला के नीम कुआं निवासी शबुही खातून ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनके मोबाइल पर 9525464763 से फोन आया. फोन […]
बिहारशरीफ : गुरुवार को साइबर अपराधियों ने एक महिला टीचर के खाते से 58 हजार रुपये की निकासी कर ली.घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है.वाकये की जानकारी देते हुए शहर की कागजी मुहल्ला के नीम कुआं निवासी शबुही खातून ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनके मोबाइल पर 9525464763 से फोन आया.
फोन करने वाले शख्स ने खुद को एक बैंक का प्रबंधक बताते हुए उनके एटीएम कार्ड को रिन्युल करने के नाम पर उनसे एटीएम कार्ड से संबंधित कई गोपनीय जानकारी मांगी.पीड़िता ने बताया कि पहले तो वह एटीएम कार्ड से संबंधित काई भी जानकारी नहीं दी.बाद में करीब आधे घंटे बाद पुन:उसी नंबर से दुबारा फोन आया,फोन करने वाले व्यक्ति ने पुन: बताया कि आप अगर एटीएम कार्ड का नंबर नहीं बताया तो बैंक की ओर से आपके कार्ड को लॉक कर दिया जायेगा.
इस बात पर टीचर द्वारा एटीएम से संबंधित नंबर व पासवर्ड बता दिये गये.नंबर व पासवर्ड बताने के तत्काल बाद उनके खाते से चार बार में कुल 58 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी.घटना के बाद पड़ोस की एक महिला के कहने पर पीड़िता बैंक जाकर घटना की पूरी जानकारी बैंक प्रबंधक को दी.जानकारी के बाद बैंक प्रबंधक द्वारा उनके खाते को लॉक कर दिया गया.
उक्त नंबर पर जब दुबारा फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि आप अपने किसी दूसरे एटीएम कार्ड का नंबर बताये,तो आपकी राशि आपके खाते में डाल दी जायेगी.यहां बता दें कि छह दिन पूर्व इन्हीं साइबर अपराधियों द्वारा एक जज के खाते से कुछ इसी अंदाज में रुपये की निकासी कर ली थी.आये दिन घट रही इस तरह की घटना के बाद लोगबाग सकते में आ गये हैं.