जिले को तंबाकूमुक्त बनाने के लिए कार्यशाला

बिहारशरीफ. जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजित की गयी. सीएस डॉ शैलेन्द्र नारायण ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना मौत को दावत देना हैं. शौक से यह शुरू होता है बाद में यह आदत बन जाती है. उन्होंने कहा कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:14 AM

बिहारशरीफ. जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सदर अस्पताल में कार्यशाला का आयोजित की गयी. सीएस डॉ शैलेन्द्र नारायण ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना मौत को दावत देना हैं. शौक से यह शुरू होता है बाद में यह आदत बन जाती है. उन्होंने कहा कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

साथ ही लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. धूम्रपान करने वालों के लिए सरकार द्वारा कानूनी प्रावधान भी किये गये. सार्वजनिक स्थल पर सेवन करने वालों पर दो सौ रुपये जुर्माना भी किये जा सकते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर, बैनर, स्लोगन लिखने का निर्णय भी लिया गया. स्कूलों में कार्यक्रम चलाकर बच्चों को जानकारी दी जायेगी. डीईओ योगेशचंद सिंह, डीपीओ रामशीष यादव, डीपीओ गीता देवी, डॉ.मनोरंजन कुमार, डीएस डॉ.शैलेन्द्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, सभी पीएचसी व थाना प्रभारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version