मेजर क्राइम के उद्भेदन को लेकर एसआइटी का गठन
बिहारशरीफ : बड़ी आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन को लेकर जिले में एक एसआइटी(स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. प्रथम चरण में एसआइटी को वर्ष 2015 के जनवरी माह से 30 अगस्त के बीच जिले में घटित बड़ी आपराधिक घटनाओं से संबंधित फाइल सौंपी गयी है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद एसआइटी के प्रमुख […]
बिहारशरीफ : बड़ी आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन को लेकर जिले में एक एसआइटी(स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. प्रथम चरण में एसआइटी को वर्ष 2015 के जनवरी माह से 30 अगस्त के बीच जिले में घटित बड़ी आपराधिक घटनाओं से संबंधित फाइल सौंपी गयी है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद एसआइटी के प्रमुख के तौर पर संबंधित कांडों का अध्ययन करने में जुट गये हैं.टीम में कुछ तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर्स को लगाया गया है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक व एसआइटी के प्रमुख विवेकानंद ने बताया कि कांडों से संबंधित शुरुआती नतीजे निकट भविष्य में आने शुरू हो जायेंगे.एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिले के पावापुरी व वेना थाना क्षेत्र में घटी आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन समय से पूर्व कर लिया गया.29 जुलाई को हरनौत थाना क्षेत्र के पुरानी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा वहां के एक ठेकेदार व मुंशी की हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व कांड से संबंधित सभी तरह के तथ्यों का अध्ययन किया जा रहा है.