महामंडलेश्वर का भव्य स्वागत
राजगीर (नालंदा) . श्री कैलाश विद्या तीर्थ आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती का भव्य स्वागत किया गया. स्वामी विद्यानंद जिले के गिरियक प्रखंड के रहने वाले हैं और उनकी पहचान देश के गिने-चुने धार्मिक विद्वानों में होती है. महामंडलेश्वर बनने के बाद वे कैलाश आश्रम, ऋषिकेश में चले गये. स्वामी सरस्वती कैलाश आश्रम, ऋषिकेश […]
राजगीर (नालंदा) . श्री कैलाश विद्या तीर्थ आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती का भव्य स्वागत किया गया. स्वामी विद्यानंद जिले के गिरियक प्रखंड के रहने वाले हैं और उनकी पहचान देश के गिने-चुने धार्मिक विद्वानों में होती है. महामंडलेश्वर बनने के बाद वे कैलाश आश्रम, ऋषिकेश में चले गये. स्वामी सरस्वती कैलाश आश्रम, ऋषिकेश (उत्तरांचल) के ग्यारहवें महामंडलेश्वर बने हैं. वे यहां 12 से 18 अक्तूबर तक प्रवास करेंगे. उनके स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कैलाश आश्रम के प्रबंधक स्वामी बालानंद जी, सकलदेव सिंह वात्सायन, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र सिंह, राजाराम सिंह आदि लोग मौजूद थे.