नशे में धुत मारुति चालक ने मारी टक्कर, दो घायल
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगन दीवान मुहल्ले के समीप मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम नशे में धुत मारुति चालक ने अपने संतुलन खो दिया. अचानक मारुति वाहन दायी ओर सड़क के किनारे खड़े एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसका दायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. बगल में खड़े […]
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गगन दीवान मुहल्ले के समीप मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम नशे में धुत मारुति चालक ने अपने संतुलन खो दिया. अचानक मारुति वाहन दायी ओर सड़क के किनारे खड़े एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसका दायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. बगल में खड़े महिला,जो बच्चे को गोद में लेकर खड़ी थी.
वह भी इस धक्के की चपेट में आ गयी. महिला और बच्चे को मामूली चोट लगी.गुस्साये लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस को हवाले कर दिया. वहीं गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर अपना गुस्सा निकाला.