जिले में 278 नलकूप लगेंगे
बिहार शताब्दी नलकूपों से खेतों में आयेगी हरियाली प्रत्येक प्रखंड में लगाने की योजना बिहारशरीफ : जिले के खेतों में हरियाली आयेगी. चाहे मौसम गरमी का हो या बरसात का धरती हमेशा हरी-भीरी दिखेगी. किसान अपने खेतों को देख कर खुशी से झूमते नजर आयेंगे. किसानों में यह खुशी की लहर बिहार शताब्दी योजना लेकर […]
बिहार शताब्दी नलकूपों से खेतों में आयेगी हरियाली
प्रत्येक प्रखंड में लगाने की योजना
बिहारशरीफ : जिले के खेतों में हरियाली आयेगी. चाहे मौसम गरमी का हो या बरसात का धरती हमेशा हरी-भीरी दिखेगी. किसान अपने खेतों को देख कर खुशी से झूमते नजर आयेंगे. किसानों में यह खुशी की लहर बिहार शताब्दी योजना लेकर आयेगी.
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना को जिले में धरातल पर उतारने के लिए लघु सिंचाई प्रमंडल,नालंदा ने पहल शुरू कर दी है. ताकि किसान अपने खेतों की सिंचाई सरल और सुलभ तरीके से कर फसल के उत्पादन में वृद्धि ला सकेंगे.
इस योजना को सफलीभूत करने में प्रखंडों की अहम जिम्मेवारी है. इस योजना के तहत जिले में 278 निजी नलकूप लगाये जायेंगे. इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. योजना की जानकारी किसानों को दी जा रही है. किसान भी योजना का लाभ लेने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.
बिहार शताब्दी निजी नलकूप के लिए प्राप्त हुए 1144 आवेदन :
इस योजना से लाभान्वित होने के लिए लघु सिंचाई प्रमंडल, नालंदा कार्यालय में अब तक 1144 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिले के प्रत्येक प्रखंड से नलकूप गाड़ने के लिए इच्छुक किसानों ने संबंधित प्रखंडों में आवेदन जमा किये हैं.
प्रखंडों में जमा किये गये आवेदनों को लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग को बीडीओ के माध्यम से प्राप्त हुआ है. आवेदनों की जांच-पड़ताल बीडीओ करेंगे. अर्हता पूरी करने वाले किसानों का चयन कर योजना का लाभ दिया जायेगा.
एक एकड़ खेती होना जरूरी : योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एक एकड़ जमीन होना जरूरी है. इससे कम भूमि नहीं होनी चाहिए. साथ ही गांव में बिजली की भी सुविधा अनिवार्य है. अगर उक्त मापदंडों को पूरा करते हैं तो निश्चित रूप से इस योजना का लाभ मिलेगा.
हिलसा में सबसे अधिक आवेदन :
बिहार शताब्दी नलकूप गाड़ने के लिए जिले के हिलसा प्रखंड में 28 अगस्त तक सबसे ज्यादा 220 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि सबसे कम गिरियक प्रखंड में प्राप्त हुआ है.यहां सिर्फ आठ आवेदन ही किसान जमा करा पाये हैं.
सुदूरवर्ती प्रखंड सरमेरा में 15, राजगीर में 30 और बिहारशरीफ में 19 आवेदन जमा हुए है. इन आवेदनों की जांच-पड़ताल करने के बाद सही पाये जाने वाले किसानों के आवेदन स्वीकृत किये जायेंगे. स्वीकृत आवेदन के आलोक में चयनित किसानों को अनुदान उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई होगी.
बीडीओ के यहां आवेदन देकर उठाएं लाभ, मिलेगा अनुदान
यदि आप सहज रूप से खेतों की सिंचाई करना चाहते हैं तो बिहार शताब्दी निजी नलकूप लगाने के लिए बीडीओ के पास आवेदन दें. जांच-पड़ताल में आवेदन सही पाये जाने पर योजना का लाभ दिया जायेगा. इस योजना के तहत नलकूप लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी चयनित किसानों को दी जायेगी. 15 से 35 हजार रुपये तक का अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा.
‘‘ सरकार की इस योजना को पूरी तरह से सफल बनायी जायेगी. किसानों के लिए काफी फायदेमंद हैं. आवेदन के मुताबिक लक्ष्य में वृद्धि भी हो सकेगी. योजना है कि जिले में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करनी.’’
इ अजय कुमार वर्मा, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, नालंदा