10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरातियों पर हमला, चार लोग जख्मी

शेखपुरा . बरबीघा थाने के फेदाली बीघा गांव से लालू बीघा गांव के लिए जा रही बरात से भरी जीप पर दुल्लापुर गांव के असामाजिक तत्व के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें फेदाली बीघा गांव के सुनील मंडल, मुरारी बिंद, भागीरथ बिंद एवं राकेश बिंद की हालत गंभीर है, जबकि इस घटना में […]

शेखपुरा . बरबीघा थाने के फेदाली बीघा गांव से लालू बीघा गांव के लिए जा रही बरात से भरी जीप पर दुल्लापुर गांव के असामाजिक तत्व के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें फेदाली बीघा गांव के सुनील मंडल, मुरारी बिंद, भागीरथ बिंद एवं राकेश बिंद की हालत गंभीर है, जबकि इस घटना में मिथुन बिंद, परशुाम मंडल एवं बेलदरिया गांव के उदय बिंद को गंभीर चोटें आयी हैं. घायलों ने बताया कि तीन दिनों पूर्व फेदाली बीघा की महिलाएं जब डोहर पैन पर शौच करने गयी थीं, तब दुल्लापुर गांव के कुछ चरवाहों ने छेड़छाड़ की थी. इसी का विरोध करने पर ग्रामीणों ने चरवाहों को लप्पड़-थप्पड़ की थी. इसी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से लैस असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. करीब आधा दर्जन लोगों ने बरातियों के पास रखे जेवर को भी छीनने का आरोप लगाया. पीड़ितों ने बताया कि सूचना देने के 72 घंटे के बाद भी बरबीघा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मौके पर आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि महिलाओं के साथ चरवाहों के द्वारा अक्सर छेड़छाड़ की जाती है. जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तब आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. फेदाली बीघा गांव के माधुरी बिंद के पुत्र रामरतन बिंद की रुकसदी के लिए बरात लालू बिगहा के सिकंदर बिंद के यहां जा रही थी. इस मामले में बरबीघा पुलिस के रवैये से फेदाली बीघा गांव में आक्रोश है. सूचना के बाद एसपी मीनू कुमुारी ने एएसपी मृत्युंजय चौधरी को इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें