बिहारशरीफ़ : लहेरी थाना क्षेत्र के चांदनी कलाली के समीप स्थित एक आइसक्रीम फैक्टरी से एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है.
युवक की पहचान शहर के महलपर स्थित राजाराम प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है.घटना के संबंध में पूछे जाने पर लहेरी थाना पुलिस ने बताया कि हालिया अनुसंधान में यह पता चला है कि युवक उक्त आइसक्रीम फैक्टरी में रह कर आइसक्रीम बेचा करता था.
वह प्रतिदिन रात को वहीं सो जाया करता था.पुलिस के अनुसार युवक की मौत वहां नहाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से हुई है.पुलिस ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद मामला और स्पष्ट हो जायेगा.
पुलिस ने बताया कि यह घटना ए-वन आइसक्रीम फैक्टरी में घटी है.पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गयी़ परिजन घटना को संदेह की नजर से देख रहे हैं