दशहरा पूजा की तैयारी में जुटे शहरवासी

बिहारशरीफ़ : दशहरा के नजदीक आते ही शहरवासी पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शहर के अधिकांश पूजा पंडाल स्थलों पर पंडाल निर्माण की तैयारी के लिए बांस-बल्ले गाड़े जा रहे हैं. दूसरी ओर मां दूर्गे की प्रतिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 2:25 AM

बिहारशरीफ़ : दशहरा के नजदीक आते ही शहरवासी पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. जिले के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

शहर के अधिकांश पूजा पंडाल स्थलों पर पंडाल निर्माण की तैयारी के लिए बांस-बल्ले गाड़े जा रहे हैं. दूसरी ओर मां दूर्गे की प्रतिमा का निर्माण कार्य भी कारीगरों द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है.

अधिकांश स्थलों पर पंडाल का निर्माण के साथ-साथ मूर्ति निर्माण का काम भी राज्य के ख्याति प्राप्त कलाकारों तथा कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. कहीं-कहीं बंगाल और झारखंड के मूर्तिकार तथा कारीगरों की सेवा भी ली जाती है.

बड़ी पहाड़ी में दिखेगा मॉरीशस का भवानी मंदिर:
श्री बड़ी दुर्गा पूजा समिति बड़ी पहाड़ी में इस बार दशहरे की खास तैयारी की जा रही है. यहां का पंडाल में मॉरीशस का प्रसिद्ध भवानी मंदिर का दर्शन होगा. क्रीम तथा मैरुन रंग के इस विश्वविद्यालय मंदिर में मां दुर्गा मगरमच्छ के पेट को चिर कर प्रकट होते दिखाई देंगी. पंडाल को आकर्षक रूप देने में जमालपुर, मंुगेर के प्रसिद्ध मूर्तिकार रंजीत द्वारा किया जा रहा है.
पंडाल की आकर्षक होगी सजावट:मॉरीशस के भवानी मंदिर का प्रारूप काफी आकर्षक होगा. इसे और आकर्षक बनाने के लिए सजावट की विशेष व्यवस्था की जायेगी. पूजा समिति के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि आकर्षक साज-सज्जा तथा लाइटिंग का अदभूत सामंजन पंडाल की भव्यता को और निखारेगा.

Next Article

Exit mobile version