चेहरे पर भी मिले चोट के निशान
Advertisement
पूर्व वार्ड आयुक्त के पुत्र की गला रेत कर हत्या
चेहरे पर भी मिले चोट के निशान घर से बुला कर ले गये थे अपराधी छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी टीम का गठन बिहारशरीफ : अपराधियों ने पूर्व वार्ड कमीशन के पुत्र की हत्या गला रेत कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद शव को फेंक कर फरार हो […]
घर से बुला कर ले गये थे अपराधी
छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी टीम का गठन
बिहारशरीफ : अपराधियों ने पूर्व वार्ड कमीशन के पुत्र की हत्या गला रेत कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद शव को फेंक कर फरार हो गये.
घटना शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के खानकाह मुहल्ले में मंगलवार की देर रात्रि घटी.घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हत्या में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है.
इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर लहेरी थाना कांड संख्या 264/15 दर्ज किया गया है.कांड में छह को नामजद आरोपित बनाया गया है.
मृतक के एक भाई ने सदर अस्पताल में बताया कि मंगलवार की देर संध्या तक भाई के सकुशल घर नहीं लौटने के बाद घर के सदस्यों द्वारा उसे खोजने के काफी प्रयास किये गये.घटना के संबंध में बताया जाता है कि खानकाह मुहल्ला निवासी व पूर्व वार्ड कमीशनर सयैद जावेद अख्तर खां के 22 वर्षीया पुत्र मो.सुबान अख्तर खां को मंगलवार की संध्या उसके घर से कुछ लोग बुला कर ले गये थे.
लहेरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उक्त बातों का उल्लेख किया गया है.मृतक के पिता के अनुसार यह घटना एक पुरानी दुश्मनी का परिणाम हो सकता है.इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को उक्त युवक का शव खानकाह मुहल्ला के कच्ची तालाब के पाश से मिला था.
मृतक के गरदन पर ब्लेड चलाये जाने के निशान मिले हैं.
घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल में शहर के कई कई लोग पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी पीडि़त परिजनों से ली.
सदर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक पप्पू खां ने पीडि़त परिजनों को सांत्वना दी.नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.इसके लिए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement