नगरनौसा में पत्नी को जहर देकर पति ने की हत्या
नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियावां गांव निवासी नगीना पासवान के पुत्र रंजीत पासवान ने अपनी 30 वषीय पत्नी अंजु देवी को जहर देकर हत्या कर दी. इस संबंध में लड़की के पिता हरनौत के करीमचक गांव निवासी दयानंद पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति रंजीत […]
नगरनौसा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियावां गांव निवासी नगीना पासवान के पुत्र रंजीत पासवान ने अपनी 30 वषीय पत्नी अंजु देवी को जहर देकर हत्या कर दी.
इस संबंध में लड़की के पिता हरनौत के करीमचक गांव निवासी दयानंद पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति रंजीत पासवान, ससुर, सास व देवरों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मृतका के ससुर नगीना पासवान ने अपनी पुत्री की शादी में अंजू देवी को सोने की चेन, कान की वाली दे दी थी. इस बात लेकर अंजू देवी से अक्सर नोकझोंक होती रहती थी.
जब भी उनकी पुत्री जेवर वापस देने की मांग करती थी. ससुराल वाले अंजू देवी के साथ मारपीट किया करते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.