15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने भरा परचा

बिहारशरीफ व हिलसा विधानसभा क्षेत्र में खुला खाता बिहारशरीफ़ : विधानसभा 2015 के तहत नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो गयी. नामांकन के पहले दिन जिले में महज दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया. बिहार विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की प्रत्याशी […]

बिहारशरीफ व हिलसा विधानसभा क्षेत्र में खुला खाता

बिहारशरीफ़ : विधानसभा 2015 के तहत नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में शुरू हो गयी. नामांकन के पहले दिन जिले में महज दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का परचा दाखिल किया गया.
बिहार विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की प्रत्याशी व पूर्व राजद विधायक पप्पू खान की पत्नी आफरीन सुल्ताना ने तथा हिलसा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. आफरीन सुल्ताना तीसरी बार बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरी हैं. इसके पूर्व वह राजद प्रत्याशी के रूप में दो बार इस क्षेत्र से भाग्य आजमा चुकी है.
परंतु दोनों ही बार उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. इस बार अपने पति पूर्व विधायक नौसादुन नवी उर्फ पप्पू खान का सक्रिय सहयोग मिलने से वह काफी उत्साहित नजर आ रही थी. आपराधिक मामले में सजायाफ्ता होने के कारण पूर्व विधायक पप्पू खान चुनावी राजनीति में अपनी पत्नी को उतारा है.
अनुमंडल कार्यालय अपनी पत्नी आफरीन सुल्ताना का नामांकन कराने पप्पू खान भी पहुंचे थे़ अनुमंडल कार्यालय को सुरक्षा के मद्देनजर चारों तरफ से बैरिकेटिंग के माध्यम से घेर कर आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके अलावा दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी प्रवेश द्वारा एवं परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी. इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था समाहरणालय परिसर में किया गया था, जहां नालंदा व हरनौत विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन केंद्र बनाया गया है.
शुक्रवार को नहीं होगा नामांकन :
शुक्रवार 02 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के अवसर पर छुट्टी रहने के कारण नामांकन का कार्य बंद रहेगा. शनिवार को पुन: नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.
परबलपुर. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को परबलपुर बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया. आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका एवं आशा कर्मियों ने बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पूरे बाजार क्षेत्र में अभियान चलाया गया. लोगों को वोट देने संबंधी नारे लगाते हुए अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की.
इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को अपना मत 28 अक्तेबर को प्रयोग करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें