आज से घूमेगा वैन

संवाददाता, बिहारशरीफ .बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में होने वाली परेशानियों से राहत देने के उद्देश्य से विभाग का मोबाइल वैन रविवार से शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूमने लगेगा. इस मोबाइल वैन पर सवार विभाग के अधिकारी व कर्मी उपभोक्ताओं से मौके पर ही बिजली बिल जमा लेंगे तथा उन्हें पावती रसीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 11:21 PM

संवाददाता, बिहारशरीफ .बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में होने वाली परेशानियों से राहत देने के उद्देश्य से विभाग का मोबाइल वैन रविवार से शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूमने लगेगा. इस मोबाइल वैन पर सवार विभाग के अधिकारी व कर्मी उपभोक्ताओं से मौके पर ही बिजली बिल जमा लेंगे तथा उन्हें पावती रसीद भी देंगे. रविवार को विद्युत विभाग का मोबाइल वैन बड़ी पहाड़ी हाइस्कूल के पास सुबह 11 बजे से एक बजे तक रहेगा. इस क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता इस मोबाइल वैन में अपना बिल जमा कर सकते हैं. उसी दिन दो बजे से चार बजे तक यह मोबाइल वैन मोगलकुआं में रहेगा. सोमवार को विद्युत विभाग का मोबाइल वैन पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास 11 बजे से एक बजे तक और फिर दो बजे से चार बजे तक लहेरी थाने के पास ठहरेगा. घंटों लाइन में लग कर बिल जमा करने की झंझट से मुक्ति पाने की चाहत रखने वाले लोग इस अवसर पर लाभ उठा सकते हैं. अधीक्षण अभियंता जेपीएन सिंह ने बताया कि बिल जमा करने में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से विभाग ने मोबाइल वैन के माध्यम से बिल जमा लेने का निर्णय लिया है. यह सुविधा केवल शहरी क्षेत्रों में है.

Next Article

Exit mobile version