सुरक्षा की खुली पोल
बिहारशरीफ (नालंदा) . शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में नवजात की एक अनोखी चोरी की घटना हुई. कोई अपनी पुत्री को रख कर एक महिला के पुत्र को लेकर भाग गया. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हाय-तोबा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामले की जानकारी जब अस्पताल प्रशासन को मिली तो उनके भी […]
बिहारशरीफ (नालंदा) . शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में नवजात की एक अनोखी चोरी की घटना हुई. कोई अपनी पुत्री को रख कर एक महिला के पुत्र को लेकर भाग गया. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हाय-तोबा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामले की जानकारी जब अस्पताल प्रशासन को मिली तो उनके भी कान खड़े हो गये. बताया जाता है कि दीप नगर थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव निवासी दिनेश यादव की पत्नी कविता देवी पिछले सोमवार को ऑपरेशन से एक पुत्र को जन्म दिया. जन्म के बाद नवजात के साथ उसकी मां सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी. महिला के साथ उसकी सास सविता देवी भी थी. महिला के अनुसार, वह अपने बच्चे के साथ वार्ड के बेड पर सो रही थी. नींद खुलने के बाद उसने बेड पर पुत्र के बदले पुत्री को देख शोर मचाना शुरू कर दिया. वार्ड में मौजूद दूसरे मरीजों के परिवार द्वारा इस बात की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गयी. पीड़िता ने बताया कि यह उसका पहला बच्च था. वहीं, सिविल सर्जन डॉ जवाहर खां ने बताया कि महिला की सास की गोद से किसी अज्ञात द्वारा यह कह कर बच्च ले लिया गया कि बच्चे को टीका लगाना है. इस बात पर उसकी सास ने बच्चे को दे दिया. सीएस ने बताया कि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की बात सीएस द्वारा बतायी गयी है. घटना के बाद पीड़िता की सास ने अस्पताल के आसपास पोते को खोजने की पूरी कोशिश की. लेकिन मायूसी हाथ लगी. इस घटना के बाद पीड़िता का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़िता बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वार्ड में मौजूद दूसरी महिला उसे चुप कराने में जुटी थीं.