शरद यादव पर एफआइआर
बिहारशरीफ. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर बिहार थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. बिहारशरीफ सीओ के द्वारा थाने में यह मामला दर्ज कराया गया है. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धारा 171 (डी ) के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है. सीओ ने बताया कि श्री यादव के द्वारा […]
बिहारशरीफ. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर बिहार थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. बिहारशरीफ सीओ के द्वारा थाने में यह मामला दर्ज कराया गया है. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धारा 171 (डी ) के तहत यह मामला दर्ज कराया गया है. सीओ ने बताया कि श्री यादव के द्वारा बुधवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचानेवाला भाषण दिये जाने पर यह कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से आदेश मिलने पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि वीडियो फुटेज में उक्त भाषण रिकॉर्ड है. चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की सबसे बड़ी कार्रवाई की गयी है.