बैठक में जम कर चलीं कुरसियां, विधायक का अंगरक्षक घायल

बिहारशरीफ रविवार को को-आॅपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा में जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जम कर कुरसियां चलीं. हो-हंगामा के बीच को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और अस्थावां के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के एक अंगरक्षक बुरी तरह जख्मी हो गये. पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 10:58 PM

बिहारशरीफ रविवार को को-आॅपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा में जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जम कर कुरसियां चलीं. हो-हंगामा के बीच को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और अस्थावां के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार के एक अंगरक्षक बुरी तरह जख्मी हो गये. पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने स्थिति को शांत कराया. बैंक के प्रबंध निदेशक ने हो-हंगामा करनेवालों के खिलाफ थाने में कांड दर्ज कराया है, वहीं, जबकि दूसरे पक्ष भी ने कांड दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि बैंक के अध्यक्ष व विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने पिछली बैठक की संपुष्टि का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया था. अगले प्रस्ताव को पटल पर रखते ही फिर सदस्यों ने उसे ध्वनि मत से पारित कर तालियां बजाने लगे. इसी दौरान पैक्स अध्यक्ष संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मुन्ना प्रस्ताव पर चर्चा कराने की बात कहते हुए मंच की ओर बढ़ने लगे, तभी पूरे कार्यक्रम स्थल में हो-हल्ला शुरू हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विधायक के अंगरक्षक आगे बढ़ कर ज्योंही श्री मुन्ना को शांत करा कर सीट पर बैठाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी भीड़ से किसी ने अंगरक्षक पर कुरसी चला दी. इससे अंगरक्षक का सिर फट गया व खून निकलने लगा. यह देख पूरा कार्यक्रम स्थल रणक्षेत्र में बदल गया. इस दौरान भीड़ द्वारा कुरसियां उठा कर फेकी जाने लगीं. श्री मुन्ना के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की की गयी. नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.घटना की लिखित शिकायत की गयी है.

Next Article

Exit mobile version