गया/बिहारशरीफ (नालंदा). सोहसराय स्थित कॉरपोरेशन बैंक के सहायक प्रबंधक (मैनेजर) मनीष कुमार को गया जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को गया व्यवहार न्यायालय में पेश कर उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया. वह बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मुहल्ले के रहनेवाले हैं. गया के सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में स्थित एक घर में रात के समय घुस कर पलंग के नीचे छिपे रहने के आरोप में सहायक प्रबंधक के विरुद्ध गृहस्वामी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वह बिहारशरीफ के सोहसराय स्थित कॉरपोरेशन बैंक में पोस्टेड हैं. फिर, उस घर में क्या करने गये थे.
कोर्ट में पेश, जेल भेजा
सिटी डीएसपी ने बताया कि सहायक प्रबंधक को जनता कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. उस समय उनका पैर टूटा हुआ था. जानकारी मिली है कि वह भागने के दौरान छत से कूद पड़े. इससे उनका पैर टूट गया. उन्हें गया शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया. उनका इलाज करा कर उन्हें न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.