बिहारी हूं, अहंकारी नहीं : नीतीश कुमार
पलटवार. भाजपा के आरोपों पर नीतीश कुमार ने कहा हमारी सरकार न्याय के साथ विकास में विश्वास करती है अपराध पाताल में भी होगा, तो अपराधी को नहीं छोड़ेंगे बचपन में सुनते थे लकड़सुंघवा, पर आज तो सब जगह कनफूंकवा घूम रहे हैं बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नालंदा के परबलपुर, रहुई, […]
पलटवार. भाजपा के आरोपों पर नीतीश कुमार ने कहा
हमारी सरकार न्याय के साथ विकास में विश्वास करती है
अपराध पाताल में भी होगा, तो अपराधी को नहीं छोड़ेंगे
बचपन में सुनते थे लकड़सुंघवा, पर आज तो सब जगह कनफूंकवा घूम रहे हैं
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को नालंदा के परबलपुर, रहुई, बेन, हरनौत व सरमेरा प्रखंडों में पांच सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा िक लोकसभा के चुनाव के दौरान पीएम ने लोगों को अच्छे दिन लाने का भरोसा दिया था. सीएम ने कहा कि मुझ पर अक्सर अहंकारी होने का आरोप लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम बिहारी है, अहंकारी नहीं.
कोई हमारे स्वाभिमान को जलील करेगा, तो उसे हम सहन नहीं करेंगे. हमारे डीएनए पर सवाल उठाये गये तो हमारे लोगों ने बाल-नाखून काट कर भेज दिया, जांच करवायें. हमने पीएम से अपनी बात को वापस लेने की मांग की, मगर ऐसा नहीं किया तो बताइये हम क्या करते. भाजपा व पीएम पर तंज कसते हुए श्री कुमार ने कहा कि बिहार में जंगलराज का आगमन हो चुका है. हम कहते हैं कि बिहार में विकास राज्य है.
हमलोग विकास पर वोट मांग रहे हैं. भाजपा के लोग गुजरात में विकास की बात करते हैं. यह कैसा विकास है. हमलोगों ने विकास किया. पोशाक, साइकिल योजना चलाया. पहले सूबे में नौंवी कक्षा में 1.70 लाख लड़कियां पढ़ती थी. आज 8 लाख 15 हजार पढ़ रही है. नौवी कक्षा में 8 लाख 27 हजार लड़के पढ़ रहे हैं. पीएम बतायें कि कितने राज्यों में इतने लड़के-लड़कियां नौंवी कक्षा में पढ़ रहे है.
नेता व कार्यकर्ता सब बाहरी : बिहार के इस चुनाव का नजारा आप सभी देख रहे हैं. पीएम से लेकर केंद्रीय मंत्रीमंडल आज घर-घर घुम रहे हैं. नेता भी बाहरी और कार्यकर्ता भी बाहरी है. देश के 300 जिलों से ज्यादा में सूखे की स्थिति है. केंद्र को इस सूखे से निबटने की चिंता नहीं है. भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी कह देंगे. बिजली की बात करते हैं.
समस्तीपुर व भभुआ की सभीा में जब पीएम ने लोगों से पूछा कि बिजली आयी, तो भीड़ ने कह दिया, हां बिजली आयी है. हमने तो बिजली पर काफी कार्य किया है. लोकसभा के दौरान बिजली घर-घर पहुंचने पर लोग टीवी देख कर अबकी बार भाजपा की सरकार सुन लिया. घर-घर के बच्चों की जुबान पर यह नारा आ जाने से उन्हें फायदा हो गया. सीएम ने कहा कि 2016 तक सूबे के हर घर व कस्बे में बिजली पहुंचा दी जायेगी.
गुजरात में महिलाएं सबसे ज्यादा कुपोषित
सीएम ने कहा कि गुजरात में महिलाएं सबसे ज्यादा कुपोषित है. महिलाओं के कुपोषण में गुजरात सबसे आगे हैं. वहां के बच्चे भी कुपोषित है. महागठबंधन ने मुख्यमंत्री तय कर लिया है.
सीट भी तय कर लिया, साझे रूप से प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी, मगर एनडीए में क्या चल रहा है, आप सभी देख रहे हैं. हमने साझा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया. आरा के सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी में टिकट बेचा जा रहा है. भारत सरकार के राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार देश में एक लाख की आबादी पर 229.2 संगीन अपराध होते हैं, बिहार में एक लाख पर 174 संगीन अपराध होता है.
दिल्ली में 767.7, मध्य प्रदेश में 358.5 व हरियाणा में 298 संगीन अपराध हुए हैं. मध्य प्रदेश व हरियाणा में बिहार से ज्यादा संगीन अपराध होता है, तो मंगल राज कैसे है, जबकि बिहार में कम अपराध हो तो जंगलराज. गुजरात में पंचायत निकाय का चुनाव होना था, जिसे टाल दिया गया. कारण बताया गया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ठीक नहीं है.