12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बोले, अच्छे दिन छोड़िए, पुराने ही लौटा दीजिए

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का भरोसा दिया था. मगर वो अच्छे दिन कहां गये? अब तक तो यह दिखायी नहीं पड़ रहा है. 200 रुपये किलो के भाव से दाल के […]

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का भरोसा दिया था. मगर वो अच्छे दिन कहां गये? अब तक तो यह दिखायी नहीं पड़ रहा है. 200 रुपये किलो के भाव से दाल के बिकने की चर्चा करते हुए कहा कि छोड़िए अच्छे दिन, हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए.
वह गुरुवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र में परबलपुर में महागंठबंधन के प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपका यह कैसा अच्छा दिन है, जिसमें लोगों को खाने के लिए दाल ही नहीं मिल रहा है. दाल मिलता भी है, तो उसे खरीदने की अनुमति पॉकेट नहीं दे रहा है. पीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप स्मार्ट सिटी की बात करते हैं, मगर हम गांव को ही इतना सुंदर बना देंगे कि गांव के लोग आपके स्मार्ट सिटी में झांकने तक नहीं जायेंगे.
भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी की संज्ञा देते हुए सीएम ने कहा कि एनडीए वाले आरक्षण का अधिकार छीन लेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी मंशा पहले ही साफ कर दी है. भाजपा और प्रधानमंत्री वही करेंगे जो आरएसएस वाले कहेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भाजपा को किसी कीमत पर अपनी सत्ता इसलिए चाहती है कि राज्यसभा में उसकी अपनी शक्ति बढ़ जाये, ताकि मनमाफिक संविधान संशोधन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल तीन बार लाया गया. लेकिन, बिहार चुनाव के डर से बिल को लागू नहीं किया गया. इस बिल के माध्यम से किसानों की भूमि छीनी जानी है. राज्यसभा में शक्ति बढ़ जाने के बाद पीएम इस बिल को फिर से लाने के फिराक में हैं.
सभा को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नालंदा विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी श्रवण कुमार, हिलसा के राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक प्रो उषा सिन्हा, विधान पार्षद रीना यादव, हीरा प्रसाद बिंद आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें