छह हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
बिहारशरीफ : अवैध हथियारों के व्यवस्था से जुड़े तीन अपराधियों को भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गुरुवार को धर दबोचने में नालंदा पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा अपराधियों के पास से […]
बिहारशरीफ : अवैध हथियारों के व्यवस्था से जुड़े तीन अपराधियों को भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गुरुवार को धर दबोचने में नालंदा पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, पांच देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस द्वारा अपराधियों के पास से एक यामहा मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी विवेकानंद ने पत्रकारों को बताया कि नगर थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आलोक में विशेष टीम ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से नकटपुरा जाने वाली सड़क पर छापेमारी की. इस दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में पुलिस को उक्त आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद किया गया.
अपराधियों में मुंगेर जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के तेरासी गांव निवासी सिंटु चौधरी, नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के तुर्कबन गांव निवासी मो. हलीम शाही उर्फ विजय एवं शेखपुरा जिले के पुसैना गांव निवासी मो. हैदर शामिल हैं. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने स्वीकार किया कि हथियार व गोली को बेचने के उद्देश्य से वह बिहारशरीफ आये थे. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.