गिरियक : स्थानीय थाना के चोरसुआ गांव में गुरुवार की सुबह नालंदा पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने प्रथम वर्ग के छात्र को पाया (पीलर) में बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे न केवल उसके शरीर पर गहरे जख्म उभरे बल्कि उसका बायां हाथ भी टूट गया. नाराज ग्रामीणों का गुस्सा देख गांव के ही कुछ लोगों ने दोषी शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुला कर शिक्षक को उसके हवाले कर दिया.
सूत्रों के अनुसार चोरसुआ निवासी धर्मेन्द्र चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र राजा कुमार नालंदा पब्लिक स्कूल में प्रथम वर्ग का छात्र है. सिलाव थाना निवासी कड़ाह डीह के कमलेश कुमार,अरविंद कुमार उर्फ महतो जी के मकान किराये पर लेकर एक वर्ष से स्कूल चला रहा था. बुधवार को प्राचार्य का मोबाइल खो गया. प्राचार्य को राजा पर शक हुआ और उसके साथ मारपीट किया. इसके बाद इस बात की खबर उसके परिवार वाले को मिला. माता-पिता ने भी बच्चे से पूछ-ताछ की, लेकिन राजा मोबाइल चोरी करने के बात से इनकार करता रहा. वहीं जब गुरुवार को राजा फिर स्कूल आया तो प्राचार्य ने अमानवता का परिचय देते हुए छात्र राजा को पाया से बांध दिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी.
इस मारपीट में उसके पीठ और हाथ-पैर में जगह-जगह जख्म उभर गये तथा उसका एक हाथ भी टूट गया. घायल छात्र को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जाया गया है. इधर प्राचार्य के इस अमानवीय करतूत से परिवार और गांव के लोग आपे से बाहर हो गये तथा प्राचार्य को मारने पर उतारू हो गये. लेकिन गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने मामला को उग्र होते देख प्राचार्य को कमरे में बंद कर दिया और इस बात की सूचना गिरियक पुलिस को दी. घंटों इंतेजार के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामला को गंभीरता देखते हुए प्राचार्य को साथ थाना ले गयी़ पीडि़त परिवार के फर्दे बयान पर प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.