अस्थावां : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अस्थावां, राजगीर, इस्लामपुर एवं हिलसा विधानसभा क्षेत्रों में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि इस बार चुनाव में हर जगह महागंठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का लोगों ने मन बना लिया है.
बीते दो चरणों में संपन्न हुए चुनाव के बाद भाजपा नेताओं को समझ में आ गया है कि बिहार में किसी भी कीमत में नीतीश-लालू दाल नहीं गलने देगा. इसलिए उन्होंने दाल को भी महंगा कर दिया. अस्थावां विस क्षेत्र के उच्च विद्यालय बिंद में उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में मैंने जो कहा, उसे करके दिखाया है. बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है.
2016 के दिसंबर तक सूबे के सभी घरों में राज्य सरकार अपने खर्चे पर बिजली पहुंचायेगी. युवाओं को हुनर सिखाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे. विद्यार्थियों को चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलबध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को बरगला रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन लाने एवं सभी लोगों के खाते में 15 से 20 लाख देने के नाम पर ठगा गया है. एक आदमी के बैंक खाते में अब तक बोहनी नहीं हुई है. अच्छे दिन लाने के पीएम के वायदे का उल्लेख करते हुए श्री कुमार ने कहा कि अरहर दाल 200 रुपये किलो हो गयी. पीएम बताएं कि यही अच्छे दिन है. इस्लामपुर में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
जंगलराज कहनेवाले भाजपा नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम है.आज अपराध के मामले में दिल्ली सबसे अव्वल है, जहां अबोध बालिकाओं के साथ अनैतिक व्यवहार किया जा रहा है. इसका जिम्मेवार केंद्र सरकार है. इस समय पूरे बिहार में कनफुंकवा घूम रहे हैं.
इस अवसर पर प्रखंड राजद अध्यक्ष विनोद यादव, रामेश्वर पहलवान, मनोरमा देवी, बैजू यादव, प्रमोद सिंह, सियारशरण ठाकुर, प्रतिमा देवी, सुभाष कुमार सिन्हा, मो आबिद हुसैन, तनवीर आलम आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया. इधर, गिरियक के आदमपुर हाजी निसार उद्दीन हाइस्कूल के मैदान में आयोजित जदयू प्रत्याशी रवि ज्योति कुमार के चुनाव सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि भाजपा में बिहार का नेतृत्व करनेवाला कोई नेता ही नहीं है.
इसलिए विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री खुद चुनावी सभाएं कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि अबकी बार केंद्र छोड़ कर पंचायत चुनाव में भी वही बिहार में चुनावी नेतृत्व करने आयेंगे. उन्होंने इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह, विधान पार्षद, हिरा बिंद, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, विधायक प्रो उषा सिन्हा, जिलाध्यक्ष हुमायूं अख्तर, प्रम कुमार, संजय मुखिया सुखदेव यादव, आदि उपस्थित थे.
एक भी वादा पूरा नहीं किया केंद्र सरकार ने
हिलसा में दल्लु बिगहा हाइस्कूल के मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. प्रतिदिन देश से काला धन बाहर जा रहा है.
जनता वादों के बारे में पूछती है तो कहते हैं कि यह तो चुनावी जुमला था, लेकिन इस बार जुमलेबाजी वाली सरकार को अच्छी तरह से जान चुकी है. नरेंद्र मोदी कहते हैं, शहर को स्मार्ट बनाना है, लेकिन हम गांवों को इतना स्मार्ट बनायेंगे कि लोग इनके शहर में झांकने भी नहीं आयेंगे.