21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल के दाम छू रहे आसमान केंद्र के मंत्री दे रहे सिर्फ बयान : नीतीश

महंगाई पर नीतीश ने मोदी सरकार को िफर घेरा, कहा बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री व भाजपा को घेरा. कहा कि अरहर दाल की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. लेकिन, भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेता इसे केंद्र सरकार की […]

महंगाई पर नीतीश ने मोदी सरकार को िफर घेरा, कहा
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री व भाजपा को घेरा. कहा कि अरहर दाल की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. लेकिन, भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेता इसे केंद्र सरकार की गलती मानने को तैयार नहीं हैं.
केंद्रीय मंत्री इसकी कीमत पर नियंत्रण का उपाय करने के बजाय बिहार में घूम-घूम कर अनर्गल बयान दे रहे हैं, ताकि जनता का ध्यान महंगाई से हटाया जा सके. सरमेरा, िगरियक, िबंद व तेल्हाड़ा में आयोजित चुनाव सभाओं में मुख्यमंत्री ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये सब अच्छे दिन की निशानी है? इससे तो अच्छा पुराने दिन ही थे. नीतीश कुमार ने जंगलराज कहनेवालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज्य है. बिहार से ज्यादा अापराधिक घटनाएं दिल्ली में हो रही हैं.
दिल्ली में पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है. लेकिन, वे झूठ-मूठ का आरोप बिहार पर लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को केवल बरगला रहे हैं. काला धन वापस लाने और हर खाते में 15 से 20 लाख रुपये देने के नाम पर लोगों को ठगा गया है. अब तक एक भी खाते में बोहनी तक नहीं हुई है. दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ?सभाओं को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
जो कहा, उसे कर िदखाया
उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में मैंने जो कहा, उसे करके दिखाया है. बिजली में सुधार हुआ है. 2016 के दिसंबर माह तक सभी घरों तक राज्य सरकार अपने खर्च से बिजली पहुंचायेगी. युवाओं को हुनर सिखाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर कौशल विकास केंद्र खोले जायेंगे. विद्यार्थियों केा चार लाख तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें