मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
बिहारशरीफ : पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. मंगलवार को अष्ठमी के दिन सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को आने लगे हैं. दिन भर लोगों का अना जाना लगा रहा. […]
बिहारशरीफ : पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. मंगलवार को अष्ठमी के दिन सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन को आने लगे हैं. दिन भर लोगों का अना जाना लगा रहा.
संध्या होते ी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हो गयी. लोग पैदल घूम घूम कर पंडाल व मां के दर्शन कर रहे हैं. बच्चे, जवान, बुजुर्ग, स्त्री, पुरुष इसमें शामिल हैं. घूमते घूमते लोग मिठाई व चाट खाना नहीं भूल रहे हैं. जबकि बच्चे खिलौना खरीदने से नहीं चूक रहे हैं. नौंवी व दशमी को श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा होती है.
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. पूजा पंडालों के साथ ही चौक चौराहों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया है. इस दुर्गा पूजा में मुख्य आकर्षण भैंसासुर काली मां, बड़ी पहाड़ी, पुलपर, सोहसराय, किसान कॉलेज के पास, खंदकपर, भारत माता, नई सराय, सहोखर, अम्बेर, रामचंद्रपुर, मोहद्दीनगर, एतबारी बाजार, मोगल कुआं, आशा नगर, श्रृंगारहाट, छोटी पहाड़ी, बाजार समिति, मंगलास्थान, भरावपर, लहेरी थाना, चांदनी कलाली, कोना सराय, कटरापर, खचिया गली, झींगनगर, अली नगर, दरगाह मोड़, पंडित गली, चौखंडी पर, नवदुर्ग, भरावपर, गोलापर, दुर्गा स्थान, आर्य समाज रोड, पोस्ट ऑफिस मोड़, चौक बाजार, बिचली खंदक, रांची रोड, देवी स्थान, सोहसराय, अड्डा पर, आदि जगहों पर माता दुर्गा के विभिन्न रूप पूजा पंडालों में दिखाये गये हैं. दशहरा पूजा की भीड़ को देखते हुए कई संगठनों ने मुफ्त पेयजल की व्यवस्था भी की है.
महिलाएं कर रही मां की गोद भराई:
दशहरा मेला के दौरान महिलाएं मो की गोद भाई की रस्म अदा करती है. कई जगहों पर महिलाओं को मां की गोद भराई की रस्म पूरा करती देखी गयीं.