सिलाव : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि राजगीर और नालंदा जिले के कार्यकर्ताओं पर उन्हें भरोसा नहीं रह गया है. तभी तो उन्होंने दरभंगा से उम्मीदवार को यहां लाया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रबर स्टांप की तरह हमसे काम लेते थे. जब उनके मन के मुताबिक काम नहीं किया तो सीएम की कुरसी से ही हटा कर अपमानित किया. महागठबंधन के बारे में कहा कि यह लठबंधन है, जो ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. राजगीर विधानसभा के मितमा में भाजपा प्रत्याशी विधायक सत्यदेव नारायण आर्य के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी गांव और गरीब की हालत बदहाल है.
मांझी ने कहा कि गांव की बदहाली के लिए नेताओं को लाज नहीं आती है. उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी देने वाला विधायक आज जेल में हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लालू यादव से मांझी अच्छे हैं. मांझी जी ने अपने बेटे को जेएनयू से डॉक्टेरेक्ट करवाया, लेकिन लालू प्रसाद ने तो अपने बेटे को नौंवी भी पास नहीं कराया है.
बिहार में 20 लाख परिवार दूध के व्यवसाय से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि 25 साल के शासनकाल में नालंदा और कोशी का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. लालू के आगे नीतीश ने घुटने टेक दिये है. इस मौके पर कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया.