आज आयेंगे सीएम
बिहारशरीफ(नालंदा). अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर में 25 अक्तूबर को आयोजित विश्व शांति स्तूप के 44वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रत्नागिरि पहाड़ पर स्थित विश्व शांति स्तूप सहित मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली […]
बिहारशरीफ(नालंदा). अंतरराष्ट्रीय पर्यटक नगरी राजगीर में 25 अक्तूबर को आयोजित विश्व शांति स्तूप के 44वीं वर्षगांठ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रत्नागिरि पहाड़ पर स्थित विश्व शांति स्तूप सहित मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम स्थल विश्व शांति स्तूप,जापानी मंदिर, हेलिपैड, परिसदन,झूला रोड एवं कुंड क्षेत्र आदि स्थानों पर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित सड़क मार्गो पर चिह्न्ति 60 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य कार्यक्रम के दौरान शांति कायम रखने तथा मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम में बड़ी संस्था में विदेशी पर्यटकों के भाग लेने की संभावना के मद्देनजर, उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हो. इसके लिए अधिकारियों को विशेष हिदायत दी गयी.