Loading election data...

छात्रों पर होगी कार्रवाई

संवाददाता,शेखपुरा एनआइओएस का प्रश्न पत्र बेचते हुए पकड़े गये मुन्ना भाई के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी. फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने पर डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि परीक्षा में काई छात्र यदि दूसरे छात्र की जगह पर बैठ कर परीक्षा देता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 10:09 PM
संवाददाता,शेखपुरा
एनआइओएस का प्रश्न पत्र बेचते हुए पकड़े गये मुन्ना भाई के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी. फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने पर डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि परीक्षा में काई छात्र यदि दूसरे छात्र की जगह पर बैठ कर परीक्षा देता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल में माह के पहली तारीख से परीक्षा शुरू हुई थी, जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने जांच के क्रम में 10 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया था. सूत्रों की माने तो अब भी परीक्षा केंद्र पर कई विद्यार्थी फर्जी तरीके से दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे है. प्राचार्य द्वारा 10 छात्रों को निष्कासित किये जाने के बाद रैकेट चलाने वाले रंजन कुमार सहित निष्कासित दात्रों ने जम कर हंगामा मचाया था और प्राचार्य को जान से मारने की धमकी भी दी. प्राचार्य द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत करने के उपरांत जिला प्रशासन ने सादे वरदी में पुलिस को परीक्षा केंद्र के पास तैनात कर दिया. बुधवार की संध्या मुन्ना भाई रंजन कुमार को रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र एवं उसके उत्तर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रश्न पत्र का मिलान किया और सही पाया. ज्ञात हो कि एनआइओएस के मैट्रिक परीक्षा में छात्र की जगह बैठने पर चार हजार, प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए तीन हजार रुपये लिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version