चौक पर वीडीओग्राफर सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है.
वारिसलीगंज : हाजीपुर बालु घाट से शुक्रवार को अज्ञात शव को फेंकते हुए दो युवकों को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, शव को सवारी गाड़ी से लाकर नदी में फेंका जा रहा था. इसी क्रम में सवारी गाड़ी नदी में फंस गयी. इसे ट्रैक्टर के सहयोग […]
वारिसलीगंज : हाजीपुर बालु घाट से शुक्रवार को अज्ञात शव को फेंकते हुए दो युवकों को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, शव को सवारी गाड़ी से लाकर नदी में फेंका जा रहा था.
इसी क्रम में सवारी गाड़ी नदी में फंस गयी. इसे ट्रैक्टर के सहयोग से निकाला जा रहा था़ परंतु, इसी बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. भनक लगते ही गांव के लोगों ने शव फेंकने वाले युवक सहित वाहन को पकड़ लिया और इसकी सूचना एसपी को दी. एसपी ने थानेदार को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को कब्जे में लिया. हालांकि, घटना स्थल पर पुलिस को ग्रामीणों का विरोध भी सहना पड़ा.
पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों में एक ने अपने को शेखपुरा जिले के रसलपुर निवासी नवीन सिंह का पुत्र गोपाल सिंह व दूसरे ने महाराष्ट्र के लोकमान्य नगर पारा नंबर-चार के संजीत बाग के पुत्र सुरोजित बाग बताया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. कयास लगाया जा रहा है कि शव किसी वाहन चालक की है.
चालक की हत्या वाहन लूट के लिए किये जाने की आशंका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 35 वर्ष है. पकड़े गये दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह व थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है.