14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेआबरू कर निकाला

राजगीर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नालंदा विधान सभा क्षेत्र के धरहरा गांव में भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि आप अपने बहुमूल्य वोट देकर पीएम नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करें. हर गरीब और गांव का चतुर्दिक विकास होगा. उन्होंने भीड़ को देख जातीय पासा फेंका. […]

राजगीर : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नालंदा विधान सभा क्षेत्र के धरहरा गांव में भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि आप अपने बहुमूल्य वोट देकर पीएम नरेन्द्र मोदी का हाथ मजबूत करें. हर गरीब और गांव का चतुर्दिक विकास होगा. उन्होंने भीड़ को देख जातीय पासा फेंका. कहा तोहनी सब मजदूर नहू हम भईयां के बेटा हियो.

नीतीश जी हम गरीब समझ के सीएम न बनालखुन. जब गरीब और कमजोर लागी काम करने लगलियों तब उनखर छाती फटे लगलो कि अरे बाप जीतन राम मांझी ने बड़का नेता हो जायेगा. बेइज्जत करके निकाल देल्यू. हम तोहरा से यही कहे अलिकहा कि भाजपा के उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार को वोट देकर जीताहु. श्री मांझी ने जनता को अपने शब्दों से भावुक बनाने के लिए पासा फेंका. कई बार हरिजन शब्दों का इस्तेमाल किया. एक बार भी अनुसूचित जाति शब्द का उच्चारण नहीं की.

पूर्व मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा नीतीश जी अगड़ा-पिछड़ा बांटने में लगे हैं. जिसने उन्हें सीएम पद पर बैठाया. उसी भाजपा को दगा दे दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम हमने बनाया. उन्होंने कहा कि न हम विधायक तोड़ कर लाते न वे सीएम बनते. कौशलेन्द्र को सीएम नीतीश कुमार के स्टाइल में जीतन और नरेन्द्र ने जनता से हाथ उठवा कर माला पहनाया. साथ ही भोजपुरी गायब पवन कुमार ने भोजपुरी गीत गा कर वोट मांगा और जंगल राज की सफाया की बात कही.

हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट की आवाज सुन कर महिलाओं और बच्चों हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़ लगायी. इस मौके पर पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्र चंद्रवंशी, नरेन्द्र सिंह, सीता राम अकेला, विश्वजीत पासवान, विनोद पासवान, उम्मीदवार कौशलेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, एनडीए के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें