PM को हिम्मत है तो RSS से नाता तोड़ें या निंदा करें : नीतीश
बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री को हिम्मत है, तो आरएसएस से नाता तोड़ कर या उनकी निंदा कर दिखाएं. उन्हें बिहार में ताकत चाहिए, जिससे राज्यसभा में उनका बहुमत हो जाये और वे मनमाने तरीके से संविधान में संशोधन कर सकें. आज वे मुझे श्रीमान कहते फिर रहे हैं. बिहारशरीफ की चुनाव सभा में सोमवार को मुख्यमंत्री […]
बिहारशरीफ : प्रधानमंत्री को हिम्मत है, तो आरएसएस से नाता तोड़ कर या उनकी निंदा कर दिखाएं. उन्हें बिहार में ताकत चाहिए, जिससे राज्यसभा में उनका बहुमत हो जाये और वे मनमाने तरीके से संविधान में संशोधन कर सकें. आज वे मुझे श्रीमान कहते फिर रहे हैं. बिहारशरीफ की चुनाव सभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह प्रधानमंत्री पर हमलावर मूड में दिखे. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हम आपके पास हाजिरी लगाने आये हैं.
आपने जो स्नेह और प्रेम दिया. उसी की वजह से आज देश-दुनिया के लोग नीतीश को जानते हैं. हमारा यह प्रेम अटूट है. एकाध दिन के लिए कुछ लोग आयेंगे, चले जायेंगे. लेकिन हम आपके खिदमत करते रहेंगे. आज महागंठबंधन की ताकत से विरोधी परेशान हैं. बीजेपी के देश भर के नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री यहां आकर चक्कर काट रहे हैं. आज तक कोई प्रधानमंत्री किसी राज्य के चुनाव में इतनी यात्रा की. इसका उदाहरण कभी नहीं देखने को मिला है. आज यह भ्रम हो रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली से कहीं पटना शिफ्ट तो नहीं हो गयी है. आप इनका सूफड़ा साफ कर दें.
आज जो वे कह रहे हैं. कल फिर कह देंगे कि वो तो जुमला था. मैं कहता हूं कि आप अपनी पार्टी का नाम बदल कर भारतीय जुमला पार्टी रख लीजिए. ये लोग आरक्षण खत्म कर देंगे. उनके गुरू आरएसएस प्रमुख ने इसकी घोषणा कर दी है. कभी कहा था कि मेरा डीएनए खराब है. मेरा डीएन खराब ता कर आप मतदाताओं का अपमान किया गया. लालू जी को शैतान बताया. भाजपावाले चाहते हैं कि उनका कोई विरोध ही नहीं हो. वहीं, प्रधानमंत्री हार को सामने देख कर प्रखंड स्तर पर सभा कर रहे हैं. आठ के बाद इनका बोरिया िबस्तरा सिमट जायेगा. इसके बाद िबहार में ये लोग नहीं दिखेंगे.
सभा को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, नालंदा प्रत्याशी श्रवण कुमार, बिहारशरीफ के जदयू प्रत्याशी असगर शमीम, राजगीर के प्रत्याशी रवि ज्योति सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.