बिहारशरीफ(नालंदा). चोरी के आरोप में एक युवक के मलद्वार में तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक कबाड़ी की दुकान में घटने की बात पीड़ित द्वारा पुलिस को बतायी गयी है. सोहसराय थानाध्यक्ष रवि ज्योति ने बताया कि शहर के खासगंज मोहल्ला निवासी मो मंजर आलम के पुत्र मो आमीर द्वारा थाने आकर यह बताया गया कि जिस कबाड़ी की दुकान में वह काम करता है उसके मालिक द्वारा चोरी का आरोप लगा कर उसके मलद्वार में तेजाब व पेट्रोल डाले गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा बताये गये शरीर का उक्त भाग में जख्म था. थानाध्यक्ष श्री ज्योति ने बताया कि इस बात की पुष्टि मेडिकल टीम करेगी कि युवक के मलद्वार में क्या डाला गया था.उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करते हुए पुलिस द्वारा पीड़ित के बयान पर कांड दर्ज किया गया है.पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
युवक के मलद्वार में डाला तेजाब
बिहारशरीफ(नालंदा). चोरी के आरोप में एक युवक के मलद्वार में तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक कबाड़ी की दुकान में घटने की बात पीड़ित द्वारा पुलिस को बतायी गयी है. सोहसराय थानाध्यक्ष रवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement