लापता किशोर की लाश झाड़ी से बरामद

बिहारशरीफ/वेन : पांच दिनों से लापता किशोर की लाश पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि झाडि़यों से बरामद किया है.गरदन पर काले रंग के गहरे निशान पाये गये हैं.आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या अपराधियों ने गला घोंट कर किया है.शव की बरामदगी जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी-तियारी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 4:44 AM

बिहारशरीफ/वेन : पांच दिनों से लापता किशोर की लाश पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि झाडि़यों से बरामद किया है.गरदन पर काले रंग के गहरे निशान पाये गये हैं.आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या अपराधियों ने गला घोंट कर किया है.शव की बरामदगी जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी-तियारी गांव स्थित झाड़ी से बरामद किया है.

मृतक की पहचान वेन थाना क्षेत्र के मरसुआ गांव निवासी अरविंद सिंह के 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गयी है.बताया जाता है कि कन्हैया दशहरा के मौके पर अपने मां-पिता के साथ सूरत से गांव आया था.गांव आने के बाद युवक दशहरा मेला घूमने 23 अक्तूबर को घर से अकेले निकला था.वेन थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर की पहचान उसके जेब से मिले उसके मित्र शुभम के मोबाइल नंबर के आधार पर की गयी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर की गुमशुदी से संबंधित कोई जानकारी उनके परिजनों द्वारा थाने को नहीं उपलब्ध करायी गयी थी.किशोर की हत्या किन तत्वों द्वारा एवं क्यों की गयी,इसकी जानकारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है.अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मामला और स्पष्ट हो जायेगा.पुलिस इस मामले में कई लोगों से विशेष पूछताछ करने में जुटी है.आरोपितों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.वेन थानाध्यक्ष ने बताया कि हालिया अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ है कि कन्हैया थाना क्षेत्र के आट गांव निवासी अपने मित्र शुभम के यहां एक रात रहा था.नूरसराय थाने में एक कांड दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version