सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, बेकसूर लालू को भाजपा ने मुद्दालेह बनाया

बिहारशरीफ (नालंदा) : हरनौत विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सम्मेलन का आयोजन किया. राजद के प्रधान महासचिव सह सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जब रथ लेकर पूरे देश में निकले थे और उनके भाषण से लोगों के बीच वैमनस्य पैदा हो रहा था, तब बिहार में उनके रथ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 9:44 AM

बिहारशरीफ (नालंदा) : हरनौत विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सम्मेलन का आयोजन किया. राजद के प्रधान महासचिव सह सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जब रथ लेकर पूरे देश में निकले थे और उनके भाषण से लोगों के बीच वैमनस्य पैदा हो रहा था, तब बिहार में उनके रथ को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रोका था.

लालू प्रसाद ने न केवल उनके रथ को रोका, बल्कि उन्हें हिरासत में भी लिया था. आज नरेंद्र मोदी पूरे देश में घूम-घूम कर एक बार फिर वही स्थिति पैदा कर रहे हैं. बिहार सरकार अगर सेकुलर है, तो नरेंद्र मोदी के बढ़ते कदम को रोक कर दिखाये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से नफरत करने का ढोंग कर रहे हैं. वे सेकुलर वोट को बांट-बांट कर बीजेपी को फायदा पहुंचने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया गया है. बेकसूर लालू यादव को बीजेपी एवं जदयू ने मुद्दई से मुद्दालेह बना दिया. राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर मोरचे पर विफल है. लूट, हत्या, दुष्कर्म आदि की घटनाएं बढ़ गयी हैं.

राजद के मुख्य वक्ता व पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि बिहार में दो बीजेपी हैं. एक बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी हैं, जबकि दूसरे का नेता लालकृष्ण आडवाणी हैं. लालकृष्ण आडवाणी से नीतीश कुमार का नजदीकी जगजाहिर है. वे बिहार में अल्पसंख्यकों का वोट बांट कर बीजेपी को लाभ पहुंचने का काम कर रहे हैं. राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है और आनेवाले चुनाव में जनता नीतीश कुमार को जरूर सबक सिखायेगी.

* हरनौत में राजद का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

Next Article

Exit mobile version