जमीन की बंदोबस्ती में मनमानी

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति की जमीनों पर माफियायों की नजर लग गयी है. कौड़ियों के दाम में गलत तरीके से बाजार समिति में जमीनों का आवंटन किये जाने की शिकायतें मिल रही है. जमीनों की बंदोबस्ती में करोड़ों रुपये उगाही होने की शिकायतें भी लोग कर रहे है. हालांकि बंदोबस्ती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 3:15 AM

बिहारशरीफ : बिहारशरीफ स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति की जमीनों पर माफियायों की नजर लग गयी है. कौड़ियों के दाम में गलत तरीके से बाजार समिति में जमीनों का आवंटन किये जाने की शिकायतें मिल रही है. जमीनों की बंदोबस्ती में करोड़ों रुपये उगाही होने की शिकायतें भी लोग कर रहे है.

हालांकि बंदोबस्ती में किस कदर नाजायज कमाई व नियमों की अनदेखी की गयी है इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा. बाजार समिति के कई भवन की भी बंदोबस्ती अवैध तरीके से कर दी गयी है. लोगों का कहना है कि बंदोबस्ती के पहले अखबारों में ना तो इश्तेहार दिया गया था और ना ही किसी अन्य प्रकार की सूचना जारी की गयी थी. लोगों का कहना है कि अगर पूरे प्रकरण की जांच करायी जाये तो दोषी के चेेहरे उजागर हो सकते है.

बिहारशरीफ बाजार समिति 39.68 एकड़ भू भाग में फैला है. बाजार समिति की सारी संपत्ति बिहार सरकार के अधीन है. स्थानीय स्तर पर इसकी प्रशासनिक व्यवस्था देखना सदर एसडीओ का काम है. 2012 के आंकड़े के अनुसार बाजार समिति के अंदर 242 गैर निबंधित झुग्गी-झोपड़ी है. पूर्व के एसडीओ द्वारा कई बार अल्टीमेटम दिये जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version