सफाई को लेकर निगम हुआ सजग
बिहारशरीफ : जिले में मतदान की प्रकिया शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है. अब नगर निगम आगामी आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों की व्यवस्था में जुट गया है. छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा योजना तैयार की जा रही है. शुक्रवार को नगर आयुक्त कौशल कुमार व सिटी मैनेजर संतोष कुमार […]
बिहारशरीफ : जिले में मतदान की प्रकिया शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है. अब नगर निगम आगामी आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों की व्यवस्था में जुट गया है. छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा योजना तैयार की जा रही है.
शुक्रवार को नगर आयुक्त कौशल कुमार व सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा ने शहर के सोहसराय सूर्य मंदिर, इमादपुर, बिहार क्लब, लोहगाणी, बाबा मणिराम अखाड़ा घाट, तकिया कला घाट, धनेश्वर घाट, शिवपुरी आदि विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. कई घाटों पर बदतर स्थिति को देखते हुए उसे क्रिटिकल घाट की सूची में शामिल किया गया है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटों की सफाई के लिए मजदूरों की टीम बनायी जायेगी.
क्रिटिकल घाटों पर होगा सबसे पहले ध्यान :
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि जिन घाटों को क्रिटिकल श्रेणी में शामिल किया गया है, उन पर सफाई कार्य सबसे पहले प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने बताया कि छठ पर्व नजदीक देख रविवार से सफाई कार्य का आरंभ कर दिया जायेगा.
क्रिटिकल घाट की श्रेणी में शामिल सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर, इमादपुर के घाट की सबसे पहले सफाई की जायेगी. उक्त घाटों में जलकुंभी व गंदगी ज्यादा है. जलकुंभी को साफ करने के लिए अलग से प्रशिक्षित मजदूरों को लगाया जायेगा. इसके बाद शहर के अन्य सभी घाटों की सफाई करायी जायेगी. सफाई होने के बाद घाटों पर ब्लिचिंग पाउडर का छि़ड़काव भी किया जायेगा.
घाटों पर रहेगी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों एवं उनके मार्गों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी, ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी घाटों पर जेनेरेटर सेट भी लगाये जायेंगे. साथ ही घाट से लेकर आसपास के क्षेत्रों में वेपरलाइट व एनइडी बल्ब लगाये जायेंगे.
अमित शाह के बयान की आलोचना:शेखपुरा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर जदयू नेता मनीष प्रियदर्शी ने जमकर निशाना साधा़ बिहार में महागंठबंधन की जीत पर पाकिस्तान में आतिशबाजी के बयान को जदयू नेता ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि चुनाव में करारी हार की संभावना को लेकर भाजपा हताश होकर बयान दे रही है.