Loading election data...

नदी में किशोर डूबा, मातम

बिहारशरीफ (नालंदा) . पंचाने नदी सूर्य मंदिर घाट में स्नान करने गया एक किशोर के डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग किशोर की खोजबीन को लेकर नदी में जाल व तैराक को उतारा है. हालांकि, घटना के चार घंटे के बाद भी किशोर को नदी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 10:30 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) . पंचाने नदी सूर्य मंदिर घाट में स्नान करने गया एक किशोर के डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग किशोर की खोजबीन को लेकर नदी में जाल व तैराक को उतारा है. हालांकि, घटना के चार घंटे के बाद भी किशोर को नदी से बरामद नहीं किया गया है. घटना शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर सूर्य मंदिर घाट में घटी. इसी थाना क्षेत्र के बसार बिगहा गांव निवासी कैलाश चौधरी का 14 वर्षीय पुत्र प्रद्दुमन मंगलवार की दोपहर पंचाने नदी में स्नान करने गया था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नदी में कई बच्चे स्नान के साथ तैराकी कर रहे थे. कई लोगों के कहने पर बच्चे तालाब से निकल गये, जबकि एक किशोर को डूबते हुए देखा गया. इसकी खबर आसपास के लोगों को दी गयी. स्थानीय लोगों द्वारा किशोर की सकुशल बरामदगी को लेकर नदी में तैराकों को उतारा गया. नदी में जाल भी डाले गये. समाचार लिखे जाने तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. पांच बहनें व दो भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version