ऑफिसर पत्नी के प्रेमी को पति ने पीटा

शेखपुरा . जिले में कार्यरत सीनियर डिप्टी कलेक्टर का वैवाहिक संबंध मंगलवार को सामने आ गया. डिप्टी कलेक्टर आइसीडीएस के डीपीओ का कार्यभार भी ली हुई हैं. डिप्टी कलेक्टर के पति डॉ रामबाबू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जब उनके आवास से एक मर्द को रंगे हाथ पकड़ लिया. डिप्टी कलेकटर के आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 10:32 PM

शेखपुरा . जिले में कार्यरत सीनियर डिप्टी कलेक्टर का वैवाहिक संबंध मंगलवार को सामने आ गया. डिप्टी कलेक्टर आइसीडीएस के डीपीओ का कार्यभार भी ली हुई हैं. डिप्टी कलेक्टर के पति डॉ रामबाबू ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जब उनके आवास से एक मर्द को रंगे हाथ पकड़ लिया. डिप्टी कलेकटर के आवास से शुरू हाइ वोल्टेज ड्रामा एसपी आवास से होते आदर्श थाना शेखपुरा पहुंचा. जहां दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयीं. पुलिस ने बताया कि नवादा जिले के शंकर साह ने जिले की महिला डिप्टी कलेक्टर के पति को नामजद किया है. उसने आरोप लगाया कि शिक्षकों के कागजात डिप्टी कलेक्टर को देकर जब वापस नवादा जा रहे थे, तब बांका के सीनियर डिप्टी कलेक्टर रामबाबू अपने सहायक और ड्राइवर के साथ मिल कर उनके साथ मारपीट की. रॉड से जख्मी करने के बाद सैमसंग मोबाइल और 2500 रुपये भी छीन लिये. उधर, बांका जिले में कार्यरत सीनियर डिप्टी कलेक्टर और नजारत के प्रभारी डॉ रामबाबू, नवादा के शिक्षक शंकर शाह पर उनकी पत्नी से नाजायज शारीरिक संबंध का आरोप लगाया है तथा पति-पत्नी के बीच से हटने के लिए 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था. इस मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इसके पूर्व एसपी मीनू कुमारी ने इस मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का अथक प्रयास किया. दोनों सीनियर डिप्टी कलेक्टरों को आमने-सामने बैठा कर मामला शांत कराने के लिए अपने आवास में दोनों को तलब किया तथा एकांत में बातचीत की, परंतु इस मामले में बातचीत नहीं बनने पर मामला थाने में पहुंच गया. एसपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए बातचीत कर सलाह दी गयी. इस खबर के बाद लोगों का हुजूम एसपी आवास के सामने जुट गया. बांका के सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने इस मामले में जिले के दो अधिकारियों पर भी अंगुली उठायी है. साक्ष्य के तौर पर उन्होंने इन अधिकारियों से मोबाइल पर लगातार घंटों बातचीत करने का आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version