जेएसडब्ल्यू न्यू स्टील का शुभारंभ सह इंजीनियर मीट
बिहारशरीफ : शहर के बबुरबन्ना में जेएसडब्लू की ओर से ए.के. इंटरप्राइजेज टीएमटी छड़ का लांचिंग किया साथ ही इंजीनियर मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में ए.के. इंटरप्राइजेज के अनिल कुमार एवं सुनील कुमार ने बताया कि यह उत्तम क्वालिटी का छड़ है. यह पूरी तरह से जंगरोधक है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
बिहारशरीफ : शहर के बबुरबन्ना में जेएसडब्लू की ओर से ए.के. इंटरप्राइजेज टीएमटी छड़ का लांचिंग किया साथ ही इंजीनियर मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में ए.के. इंटरप्राइजेज के अनिल कुमार एवं सुनील कुमार ने बताया कि यह उत्तम क्वालिटी का छड़ है. यह पूरी तरह से जंगरोधक है.
बड़े-बड़े मकानों के निर्माण आदि कार्यों में इसका उपयोग किया जाता है. यह छड़ भवन निर्माण में बहुत ही उपयोगी है. इस कार्यक्रम में ई. रामाशीष कुमार, ई. विपिन कुमार भास्कर, ई. विशुनदेव प्रसाद, ई. अभय कुमार सिन्हा, ई. संजय कुमार, ई. ऋषिकेश तिवारी, ई. गुड्डू जी आदि मौजूद थे.