प्रशिक्षण शिविर से गायब नौ अफसरों पर कार्रवाई
बिहारशरीफ : मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित शिविर से अनुपस्थित 9 पदाधिकारियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही,उनसे तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने की मांग की गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
बिहारशरीफ : मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित शिविर से अनुपस्थित 9 पदाधिकारियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही,उनसे तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने की मांग की गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम ने निर्वाचन कार्यों में कोताही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई की है. 31 अक्तूबर को आयोजित प्रशिक्षण शिविर से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आनंद कुमार शर्मा, बिहारशरीफ के प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार,
प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथलेश प्रसाद, राजगीर जीवन बीमा निगम के लिपिक शिव कुमार चौरसिया, राजगीर जल पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, एकंगरसराय जल पथ प्रमंडल के प्राक्कलन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, कनीय अिीायंता अनिल कुमार, बिहारशरीफ के आपूर्ति निरीक्षक चंदन कुमार प्रसाद एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी कपिल प्रसाद शामिल है.